*एक लड़की अपनी मुस्कुराहट से लोगो के माइंड को सेट कर बदल रही है हमारी जीवन की मुख्य गलती! जाने पूरी खबर*
*बाबा यादव*
इंदौर. मध्यप्रदेश के सागर जिले की बीना तहसील की एक युवती इन दिनों ऐसे लोगो का माइंड सेट चेंज कर रही है। चौंकिये मत क्योंकि ये युवती ना ही कोई धार्मिक अनुष्ठान कर रही है और ना ही इस युवती को कोई तंत्र मंत्र आता है बल्कि ये युवती तो एक जागरूक नागरिक होने के नाते देश सेवा के तहत इंदौर के लोगो को ये बताने में जुटी है कि ट्रैफिक अवेयरनेस कैसे हम अपने जीवन मे उतारे ताकि किसी चौराहे पर ना तो ट्रैफिक पुलिस की आवश्यकता पड़े और ना ही किसी जागरूक समाजसेवी की। दरअसल, सागर, बीना की रहने वाली शुभी जैन पुणे के सिम्बायसिस की छात्रा है जो पहले भी 2 साल तक इंदौर में रही है। फिलहाल, इंटर्नशिप के चलते वो इंदौर आई है और बीते 5 नवंबर से वो कभी रिगल तिराहे तो कभी हाइकोर्ट और इंद्रप्रस्थ चौराहे पर यातायात व्यवस्था संभाल रही है। एक छात्रा से ट्रैफिक कॉप के रूप में मशहूर हो चुकी शुभी जैन का मानना है कि वो जब इंदौर आई और यहां बच्चो को ट्रैफिक सुधार के लिये सड़को पर देखा तो उन्हें भी लगा कि वो ट्रैफिक अवेयरनेस के लिए काम करेगी। इसके लिए बकायदा शुभी जैन ने सीक्यू फार्म के जरिये एडीजीपी वरुण कपूर से कांटेक्ट किया और उसके बाद वो इंदौर के ट्रैफिक को अनुशासित करने के लिए काम करने लगी। शुभी का डांसिंग स्टाइल और लोगो से बात करने व इशारो में समझाने की कला को इंदौर के लोगो द्वारा सराहा भी जा रहा है। शुभी का मानना है इंदौर के डांसिंग कॉप और यातायात पुलिस की बेहतरीन शख्सियत रणजीत उनके आइकॉन है और उन्ही के रूल वो फॉलो कर वो ट्रैफिक संभाल रही है। शुभी लोगो को स्टॉप लाइन पर खड़े रहने और ग्रीन लाइट होते ही जाने के निर्देश भी जुदा अंदाज में देती है वही लोगो को कार में सीट बेल्ट बांधने, हेलमेट लगाने, गलत जगह पर पार्किंग न करने की हिदायत मुस्कुराते हुए देती है जिसके बाद शुभी ने खुद ही वाहन चालकों में परिवर्तन भी देखे है। फिलहाल, शुभी इंदौर में कुछ दिन और रहेगी इसके बाद वे फिर से अपनी पढ़ाई जारी रखेगी लेकिन उनके इस प्रयास ने शहर के युवाओं में जोश भर दिया है जो तारीफे काबिल है। बता दें कि इंदौर शहर तीन बार से लगातार स्वच्छता में नंबर वन के मुकाम पर काबिज है और यातायात पुलिस अब शहर के ट्रैफिक को लेकर भी अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है जिससे सामाजिक संगठन और छात्र भी जुड़ रहे है।