*एनएसयूआई ने कॉलेज प्राचार्य को सौंपी नवीन कार्यकारिणी विद्यार्थियों की समस्याओं से कराया अवगत, जल्द निराकरण की मांग*
*बड़वानी:-विकाश यादव की रिपोर्ट*
विद्यार्थियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा गुरूवार को शहीद भीमानायक शासकीय स्नातकोत्तर प्राचार्य से मुलाकात की। जहां संगठन पदाधिकारियों ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं की समस्याओं से अवगत कराते हुए जल्द से जल्द निराकरण की मांग की है। संगठन अध्यक्ष अशरफ मंसूरी ने बताया कि एसटी-एससी के छात्रों को दी जाने वाली निरूशुल्क स्टेशनरी अभी तक नहीं दी गई है। जिससे उनका अध्यापन कार्य प्रभावित हो रहा है। वहीं महाविद्यालय के खेल मैदान की स्थिति भी ठीक नहीं है, जिससे संगठन उसकी मरम्मत की मांग करता है। श्री मंसूरी ने कहा कि महाविद्यालय के 7 विद्यार्थियों को प्रायोगिक परीक्षा में अनुपस्थित बताने के विषय पर भी प्राचार्य से चर्चा की गई। संगठन का कहना है कि उक्त सातों विद्यार्थियों को प्रायोगिक परीक्षा दी गई थी, लेकिन महाविद्यालय की एचओडी द्वारा इन विद्यार्थियों अनुपस्थित बताया गया है। जिसके कारण छात्र-छात्राओं के प्रेक्टिकल माक्र्स नहीं मिले हैं। साथ ही संगठन द्वारा प्राचार्य को विद्यार्थियों की अन्य कई समस्याओं से अवगत कराते हुए उनके निराकरण की मांग की गई है। वहीं पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा प्राचार्य को एनएसयूआई की नवीन कार्यकारिणी भी सौंपी गई है।