डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
श्री पदम्विलोचन शुक्ला पुलिस अधीक्षक एस.टी.एफ. इन्दौर द्वारा बताया गया कि गोल्डन फॉरेस्ट इण्डिया लिमिटेड की सबसीडरी कम्पनी गोल्डन प्रोजेक्ट लिमिटेड की ग्राम हरसोला की भूमि के प्रकरण में आरोपी सचिन्द सोनी दमयंती बाई तथा शैलेन्द्र अग्रवाल को गिरफतार किया गया था।
एस.टी.एफ. टीम के उप निरीक्षक श्याम किशोर त्रिपाठी तथा सहायक उप निरीक्षक अमित दीक्षित की टीम द्वारा कल ग्राम हरसोला के उक्त खसरे में विकसित की जा रही शान्ति पैराडाईज कॉलोनी के रहवासियो के दस्तावेजों का परीक्षण किया जाकर लगभग 100 से अधिक लोगो के कथन लेख किये गये तथा 200 से अधिक भूखण्ड धारियों के दस्तावेजों की प्रतियां प्राप्त कर उनका परीक्षण किया जा रहा है।
टीम द्वारा प्राप्त दस्तावेजों के अध्ययन पर पाया गया कि शान्ति पैराडाईज के प्रोजेक्ट को अग्रवाल बन्धूओं द्वारा भारतीय स्टेट बैंक एल.आय.सी. हाउसिंग फॅायनेन्स तथा एक्सिस बैंक से लोन के लिए एपू्रव कराया गया था उसका प्रचार प्रसार कर भूखण्ड का विक्रय किया गया था किन्तु उक्त बैंकों द्वारा लोगो को लोन स्वीकृत ही नहीं किये गये किन्तु अभी तक के परीक्षण में मात्र 13 भूखण्ड धारियों द्वारा एल.आय.सी. हाउसिंग फायनेन्स से लोन लेना पाया गया इसके अतिरिक्त एस.बी.आय. और एक्सिस बैंक द्वारा एक भी भूखण्डधारी को लोन स्वीकृत नहीं किया गया था। भूखण्डधारियों द्वारा कई निजी हाउसिंग फायनेन्स कम्पनियों से लोन स्वीकृत कराया गया है।
प्रकरण की विवेचना में भू-माफिया के पर्दे के पीछे काम कर रहे गुण्डा माफिया की संलिप्तता पाई जाने से आज टीम द्वारा माननीय न्यायालय से अनुमति प्राप्त कर प्रकरण में आरोपी बनाये गये सुभाष सिंह तोमर उर्फ राजेन्द्र सिंह तोमर उर्फ राजू गाईड की औपचारिक गिरफतारी जिला जेल इन्दौर में की गई है जिसे प्रोडक्शन वारंट पर पुलिस रिमाण्ड पर लिया जाकर रूपयें 45,50,000-00 के टेरर टेक्स के बारे में पूंछताछ की जावेगी।
उल्लेखनीय है कि गोल्डन प्रोजेक्ट की इस भूमि के कूटरचित दस्तावेजो को तैयार करने एवं उसके खुर्द-बुर्द करने में महूं एवं इन्दौर के कई भू-माफिया और गुण्डा माफिया द्वारा संगठित होकर सुनियोजित षडयंत्र तैयार कर 1 करोड से अधिक की राशि का अवैद्य लाभ लिया जाना पाया गया है जिनके विरूद्व एस.टी.एफ. इन्दौर द्वारा कार्यवाही की जा रही है।
प्रकरण में अन्य कई लोगो की भूमिका संदिग्ध पाई जाने से पूछताछ की जा रही है। प्रकरण में शान्ति पैराडाईज के अमित अग्रवाल की तलाश की जा रही है जो वर्तमान में फरार है।