Breaking News
Home / मध्य प्रदेश / धार / *ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस विषय “ग्लोबल इंपैक्ट ऑन सस्टेनेबल डेवलपमेंट (बेसिक साइंस और सोशल साइंस)” पर कार्यक्रम आयोजित*

*ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस विषय “ग्लोबल इंपैक्ट ऑन सस्टेनेबल डेवलपमेंट (बेसिक साइंस और सोशल साइंस)” पर कार्यक्रम आयोजित*

Spread the love

*ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस विषय “ग्लोबल इंपैक्ट ऑन सस्टेनेबल डेवलपमेंट (बेसिक साइंस और सोशल साइंस)” पर कार्यक्रम आयोजित*

*बाबा 9926010420*
*धार-मनावर:-* शासकीय महाविद्यालय मनावर में “ग्लोबल वेब कान्फ्रेंस: ग्लोबल इंपैक्ट ऑन सस्टेनेबल डेवलपमेंट (बेसिक साइंस और सोशल साइंस)” पर 15 से 20 जून तक आयोजन कि गई। इस छह दिवसीय कार्यक्रम में देश-विदेश के विद्वानों ने रिसोर्स पर्सन के तौर पर अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए। इस ग्लोबल वेब कॉन्फ्रेंस का मुख्य उद्देश विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के माध्यम से देश में चल रहे कोविड-19 के परिपेक्ष में जोड़कर सतत विकास को बनाए रखने हेतु अपने विचार मंथन से देश के विभिन्न भागों से जुड़े सौभाग्य को अवगत कराया। कार्यक्रम इंटरनल क्वालिटी एसुरांस सैल (आइक्यूएसी) और इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजिक्स टीचर्स (आइएपीटी) के बैनर तले और सहयोग से संपन्न हुआ। कार्यक्रम के संरक्षक और प्रिंसिपल डॉ. आर.सी. पांटेल, शासकीय महाविद्यालय मनावर ने सभी का स्वागत किया और कार्यक्रम की शुभकामनाएं दी। प्रथम व्याख्यान डॉ. पी. मोहम्मद, शा. महा. बड़वानी ने रोल ऑफ सोशल वर्कर इन टाइम ऑफ एपेडिमिक पर दिया जिसमें उन्होंने सोशल वर्कर के मनरेगा के अंतर्गत रोजगार की संभावना के बारे में जानकारी दी और उनके इस बीमारी के प्रति जागरूक होने पर बात की। द्वितीय व्याख्यान डॉ. एस. गुप्ता, वैष्णव विश्वविद्यालय इंदौर द्वारा अंडरस्टैंडिंग कोविड-19: चैलेंजस एंड अपॉर्चुनिटी इन ड्रग डिस्कवरी पर व्याख्यान दिया जिसमें उन्होंने शरीर में वायरस के फैलाव और उसके रोकथाम से संबंधित दवाइयों और इस बीमारी के लिए ड्रग डिस्कवरी में अपॉर्चुनिटी के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के तृतीय व्याख्यान में डॉ. के. कुमार, शा. गर्ल्स पीजी कॉलेज, यूपी ने इंडियन कल्चर एलिमेंट्स एंड ओरिएंटल कॉलेज इन कोविड-19  पर चर्चा की और घरेलू चीजों जैसे हल्दी, काडा को लेकर इम्यून सिस्टम को मजबूत करने के बारे में बताया जिससे कोरोना बीमारी से लड़ने में आसानी होगी। चौथे व्याख्यान में डॉ. वी. सत्या एस.बी.एन. शा. कॉलेज, बड़वानी ने एप्लीकेशन ऑफ बायोटेक्नोलॉजी अगेंस्ट कोविड-19 पर व्याख्यान दिया जिसमें उन्होंने एंटीबॉडीज के प्रोडक्शन और बीमारी से लड़ने के महत्व को समझाया। पांचवा व्याख्यान डॉ. एस. कुमार गुलाम नबी आजाद कॉलेज, अकोला ने पॉजिटिव इफेक्ट्स ऑफ लॉक डाउन पर दिया जिसमें उन्होंने वातावरण में सुधार, नदियों का पानी साफ होने जैसी कई चीजों के बारे में बताया। छठवां व्याख्यान प्रो. के. एस. भाटिया, गर्ल्स उमरिया कॉलेज मंडलेश्वर द्वारा दिया गया जिसमें उन्होंने कॉरोना वैश्विक महामारी के समय ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को ज्ञानवर्धन के लिए महत्वपूर्ण बताया और नेटवर्क के रोल के महत्व को समझाया। सातवां व्याख्यान डॉ. नवाजुद्दीन अहमद, डॉक्टोरल साइंटिस्ट आईआईटी रुड़की द्वारा दिया गया जिसमें उन्होंने छात्रों से अपने ग्रेजुएशन लेबल पर अच्छे से पढ़ाई करने पर बात की और उसके फायदे बताए साथ ही गवर्नमेंट और नॉन गवर्नमेंट रीजन में एंप्लॉयमेंट की संभावना को बताया। कार्यक्रम में आठवां व्याख्यान डॉ. रा. कु. विपट, श्री भेरूलाल पाटीदार गवर्नमेंट पीजी कॉलेज मऊ द्वारा दिया गया जिसमें उन्होंने इफेक्टिव कम्युनिकेशन स्किल्स के बारे में बताया और छात्रों को इंटरव्यू में बरती जाने वाली छोटी-छोटी जानकारी के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में नौवां व्याख्यान डॉ. ए. जैन, प्रिंसिपल शा. महा. सांवेर द्वारा मैथमेटिकल मॉडलिंग और इसके उपयोग पर दिया गया जिसमे उन्होंने बताया कि पैरामीटर्स की सही जानकारी ईखट्ठी होने के बाद उसको प्रभावित करने वाली चीजों को लेकर एक अच्छा मैथमेटिकल मॉडल बना सकते हैं जिससे चीजों को समझने में आसानी होगी। कार्यक्रम में दसवां व्याख्यान डॉ एस. कुमार हेंनोवर जर्मनी द्वारा प्रीक्लिनिकल माउस मॉडल फॉर इम्यूनोलॉजी रिसर्च पर दिया गया जिसमें उन्होंने माउस को बीमारी के लिए वैक्सीन तैयार करने में उपयोगी बताया। अंतिम व्याख्यान डॉ. एस. हजेला, आईपीएस एकेडमी, इंदौर द्वारा दिया गया जिसमें उन्होंने इम्यून सिस्टम को स्ट्रांग करके कोरोना बीमारी से लड़ने के महत्व को विस्तार से बताया। कार्यक्रम ज़ूम प्लेटफॉर्म पर आयोजित किया गया था जिसमे प्रतिदिन 100 से 150 पार्टिसिपेंट्स ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम प्रो. आई. एस. सस्तिया कार्यक्रम समन्वयक और आइक्यूएसी हेड, डॉ. बी. डी. श्रीवास्तव आइएपीटी प्रेसिडेंट और प्रो. शा. पीजी कॉलेज, धार और डॉ. पी. के. दुबे, आईएपीटी इसी मेंबर, रिटायर्ड प्रो. पीएमबी गुजराती साइंस कॉलेज इंदौर के सहयोग से संपन्न हुआ। कार्यक्रम संयोजक डॉ नूतन राजपूत सहायक प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष वनस्पति शास्त्र, सह-संयोजक डॉ. जितेन्द्र सोलंकी, सहायक प्राध्यापक, भौतिक शास्त्र और समन्वयक  डॉ. एम. एस. अजनार इतिहास से रहे। कार्यक्रम में महाविद्यालय से स्वागत और आभार व्यक्त करने में निम्न कमेटी मेंबर्स का सहयोग रहा जैसे प्रो. ए. वर्मा, प्रो. वी. बर्मन, डॉ. ए. शर्मा, प्रो. एस. सोलंकी, डॉ पी. जैन, प्रो. पी. जैन, प्रो. एच. पाठक, प्रो. दे. सिंह, प्रो. एस. मुवेल, प्रो. ओ. पी. मारू, प्रो. आर. मथुरिया, प्रो. एस. राठौर, प्रो. ए. सोलंकी, प्रो. पी. पाटीदार, डॉ. एम. पाटीदार, डॉ. पी. शर्मा, प्रो. एम. भायल, डॉ. ए. सोनी।  टेक्निकल सपोर्ट प्रो. ओ. पी. मारू, प्रो. आर. बालेश्वर, श्री वि. कुशवाह और श्री ब. निंगवाल से प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में सभी स्पीकर्स का धन्यवाद और आभार डॉ. के. एस. वास्केल हेड राजनीती विज्ञान और डॉ. भावना शर्मा वनस्पति शास्त्र, आर. आर. मिश्रा पीजी कॉलेज प्रयागराज द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम सभी ऑर्गनाइजिंग, एडवाइजरी और कमेटी मेंबर्स के सहयोग से सफल हो पाया।

About DNU TIMES

Check Also

खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*

Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *