*ऑनलाईन शराब बिक्री/होम डिलीवरी के नाम पर सक्रिय हैं कई ठग गिरोह।*
*फर्जी विज्ञापन डालकर लोगों से ठग रहे हैं पैसा, क्राईम ब्रांच इंदौर को प्राप्त हो रही हैं शिकायतें, कार्यवाही जारी।*
*ठग गिरोह कई विज्ञापनों में अन्य लोगों के नम्बर डालकर, दुराशयपूर्वक कर रहे हैं दुष्प्रचार।*
बाबा
क्राईम ब्रांच इंदौर को लगातार इंदौर शहर में ऑनलाईन शराब उपलब्ध कराने के फर्जी पोस्ट/मैसेज की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। आसामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स जैसे व्हाट्सऐप/फेसबुक आदि पर शराब बिक्री का फर्जी विज्ञापन डाला जा रहा है जिसमें लेख किये जा रहे संपर्क सूत्र के माबाईल नम्बर भी किन्हीं अन्य व्यक्तियों के होते हैं लोगों को दुराशयपूर्वक बदनाम करने की नियत से ऐसे पोस्ट वायरल किये जाने संबंधी दुष्प्रचार किये जा रहे हैं, साथ आमजन को भ्रमित कर कई बदमाश इस प्रकार से ठगी की वारदातें भी कर रहे हैं। इसी प्रकार आवेदक नीलेश मेहता द्वारा, क्राईम ब्रांच इंदौर में शिकायत दर्ज कराई गई किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके निजी मोबाईल नम्बर को फेसबुक/व्हाट्सऐ पके मैसेज तथा पोस्ट में ऑनलाईन शराब होम डिलीवरी के विज्ञापन में लिख दिया है जिससे उनके पास लगातार शराब क्रय करने वालों के फोन कॉल आ रहे हैं इस प्रकार जनता को गुमराह करने के साथ अज्ञात व्यक्ति ने आवेदक को बदनाम करने का कार्य किया है जिसकी शिकायत को तत्परतापर्वूक संज्ञान में लिया जाकर क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा कार्यवाही की जा रही है।
*इंदौर पुलिस आमजन से अपील करती है कि : -*
■ ठगों द्वारा शराब उपलब्ध कराने के लिये, फेसबुक/व्हाट्सऐप पर फर्जी मैसेज वायरल किये जा रहे हैं, अतः उनके झांसे में ना आयें।
■ लॉकडाउन के दौरान शराब का विक्रय इंदौर शहर में पूर्णतः प्रतिबंधित है अतःकिसी भी पोस्ट अथवा मैसेज पर भरोसा ना करें।
■ शराब की होम डिलीवरी के नाम पर ऑनलाईन रूपये ट्रांसफर ना करें अन्यथा आप ठगी का शिकार हो सकते हैं।