डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
दिनाँक 2 मई 2020
कोरोना महामारी के संदर्भ में शासन द्वारा लागू लॉक डाउन का पालन कराने हेतु शहर इंदौर में कानून व्यवस्था ड्यूटी में पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर नगर सुरक्षा समिति के सदस्य विगत एक माह से सतत ड्यूटी कर रहे हैं। इसी क्रम में आज दिनांक 3/5 /2020 को थाना हीरानगर परिसर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज़ोन 3 इंदौर (पूर्व ) श्री शशिकांत कनकने एवं नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री निहित उपाध्याय द्वारा थाना हीरा नगर क्षेत्र के नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों को थाना परिसर में संबोधित कर उनकी कर्मठता ,मेहनत व लगन की प्रशंसा की तथा उनका उत्साहवर्धन किया । साथ ही उनसे आगे भी इसी तरह मेहनत के साथ ड्यूटी करने की अपेक्षा की ।इस अवसर पर नगर सुरक्षा समिति के सभी सदस्यों ने एवं पुलिस बल ने एक दूसरे का उत्साह बढ़ाने हेतु सामूहिक तालियां बजाकर प्रसन्नता जाहिर की।