*इंदौर:-DNU*
मोटर सायकल से कट मारने के विवाद में चाकू से प्राणघातक हमला करके फरार हुए 6 अज्ञात आरोपियों में से पुलिस को तीन नाबालिग़ आरोपियों को पकडने में सफलता मिली है। इन लोगों ने दो मोटर सायकल चालकों के साथ मारपीट करके चाकू से हमला कर दिया था।
घटना के मुताबिक 23 जुलाई की शाम खंडवा रोड़ पर दो व्यक्ति त्रिलोक तंवर व पवन चंदेल अपनी मोटर सायकल से तेजाजी नगर से भंवरकुआं तरफ जा रहे थे। तभी सांई बाग कॉलोनी के गेट के सामने अज्ञात मोटर सायकल चालक ने उन्हें कट मार दिया। इस पर त्रिलोक व पवन ने उन्हें ठीक से मोटर सायकल चलाने का बोला तो, उक्त अज्ञात 6 व्यक्तियों ने त्रिलोक व पवन के साथ विवाद कर गाली-गलौच और मारपीट की। आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से चाकू से प्राणघातक हमला किया और फरार हो गए।
पुलिस द्वारा उक्त 6 अज्ञात आरोपियों के बारें में जानकारी प्राप्त की गई। इस दौरान उक्त घटना में संलिप्त आरोपियों के बारें में पता चला कि घटना के दिन त्रिलोक व पवन के साथ नारू उर्फ नारायण वर्मा, चीनू उर्फ भूपेंद्र जोशी, अमित जोशी व इनके तीन अन्य नाबालिग साथियों द्वारा व्यक्तियों से मारपीट की गई थी। दोनों पर चाकू से जानलेवा हमला करके वे वहां से फरार हो गए थे। पुलिस थाना अजाद नगर की टीमों द्वारा अथक प्रयास व कड़ी मेहनत कर, उक्त घटना के तीन नाबालिग आरोपियों को गिरफ्त में ले लिया है, इनके तीन अन्य साथी नारू उर्फ नारायण वर्मा, चीनू उर्फ भूपेन्द्र जोशी, अमित जोशी फरार हैं।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …