*इन्दौर:-संजय यादव बाबा*
आब निगम स्वछता को हतियार बना के अपने दायरे से बाहर भी वसूली करने लगा है निम्न अधिकारियों द्वारा उच्च अधिकारियों को खुश करने या अपनी जेब भरने के लिए निगम के अधिकारी काट रहे है लोगों के गलत चालान जी हां जबकि नगर निगम के दायरे में ही नही आ रही दुकानों के चालान निगम के अधिकारी गलत तरीके से सिमा से लगी कोलोंनीयो में जबरन घुस कर धौस धमकी दे कर वसूल रहे हैं पैसा ऐसा ही ताजा मामला बाग पंचायत का सामने आया है यंहा कमिश्नर का दौरा था जिसे देखते हुए निगम कर्मियों ने वाह वाही लूटने के चक्कर मे पंचायत में आने वाली दुकानों का ही जबरन 1हजार से 2 हजार तक के चालान बना डाले जबकि ये दुकाने और क्षेत्र बाग पंचायत में अति है। जो कि नगर निगम इन्दौर की सीमा से भाहर है जिससे कि निगम का स्वच्छ अभियान उसके दायरे में नही है फिर भी निगम यंहा के दुकानदारो से गलत तरीके से पैसा वसूल रही है। यंहा के तीन दुकानदारो से गलत तरीके से सफाई के नाम से पैसा वसूला गया जबकि यंहा सफाई और रखरखाव का जिम्मा यंहा पंचायत का है। मामले में एनएसयूआई स्टेट सेकेट्री शरफराज अंसारी व जिला अध्यक्ष कोंग्रेस कमिटी सौराभ पटेल ने बताया कि ग्रामीण एरिया व बाग पंचायत में आने के बावजूद यंहा नगर निगम के अधिकारी जबरन चालान व खुली वसूली करने आते हैं। और इन्हें जब खुले तौर पर बता दिया गया है कि यह पंचायत के दायरे में आता है आप निगम यंहा चालान नही बना सकते जबकि पंचायती राज अधिनियम के तहत यंहा सफाई का टेक्स या जुर्माना वसूलने के अधिकार पंचायत को हे यंहा पंचायत सिमा में दुकानदारो का चालान बना कर यंहा पंचायतीराज अधिनियम का निगम झेडो व कर्मचारी संजय दुवारा खुला उलंघन किया जा रहा है। अतः उच्च अधिकारी सम्बन्धित शहेत्र के झेडो व चालान बनाने वाले कर्मचारी संजय पर उचित कार्यवाही करें अगर कार्यवाही नही की गई तो हम जन सेवक संवैधानिक प्रावधान के तहत हम इन निगम के भृष्ट अधिकारियों के खिलाफ खुले तौर पर आंदोलन करेंगे व इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए पुलिस व कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।
*मनीष पांडे*
मामले में झेडो एरोड्रम मनीष पांडे का कहना है कि भूलवश चालान बना दिया होगा दिखवा के पैसे वापस कर दिए जाएंगे।
*संजय घाउटी चालान बनाने वाले:-* इनका कहना है कि एरिया में कमिश्नर साहब का दौरा था इसलिए चालान बना दिये आगे में कुछ नही जानता झेडो व कमिशनर साहब से बात करलो