*इंदौर:-dnu*
मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने अपनी विभिन्न लंबित मांगों को लेकर निशांत वरवड़े को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि छठे वेतनमान के ग्रेड वेतन में सुधार किया जाए, लिपिकों के लिए समयमान वेतनमान निर्धारित हो, अधीक्षक का वेतनमान ग्रेड 5400 होनी चाहिए। साथ ही विभागाध्यक्ष कार्यालयों में कार्यरत लिपिकों-स्टेनोग्राफरों को मंत्रालय की भांति वेतनमान, पदनाम एवं भत्ते समान कार्य होने से दिया जाना चाहिए। संघ के अध्यक्ष शत्रुघ्न कल्याणे ने बताया कि सरकार ने हमारी मांगों को नहीं माना तो आगामी रणनीति पर विचार किया जाएगा।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …