*कलेक्टर की फटकार से जागे मनीष स्वामी वरना ऑफिस से ही करते हैं कार्यवाही*
*धेनू मार्केट से 50 किलो पनीर जब्त!*
*इंदौर:-गोविंद राठोर, बाबा यादव*
अपमिश्रित खाद्य पदार्थों के खिलाफ अपनी मुहिम को जारी रखा। आज सुबह धेनु मार्केट में सिद्धार्थ इंटरप्राइजेस, पर छापा मारा गया इस दुकान पर जांच में 50 किलो दूषित पनीर मिला, जिसे जब्त कर लिया गया अब शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जांच का कार्य जारी रहेगा देखना ये होगा की ये कार्यवाही कितने दिन चलती है क्योंकि खाद्य एंव औषधि विभाग के अधिकारी मनीष स्वामी इन्दौर में कई वर्षों से जमे है जो कारवाई हो रहीं है कलेक्टर के आदेश से नहीं तो मनीष स्वामी तो सिर्फ ऑफिस में बैठकर ही कार्यवाही कर लेते है नियम के अनुसार कोई भी अधिकारी एक स्थान पर 3 साल से ज्यादा नहीं रूक सकता है और ट्रांसफर हो जाता है। पर, इन्दौर में ऐसा नही है, बताया जाता है कि स्वामी की पहुंच सीधे तौर पर भोपाल में बैठे बड़े अधिकारियों व डिपार्टमेंट के मंञियो से रहती है चाहें कोई भी सरकार हो पर स्वामी अंगद की तरह जमे है अब देखना यह है कि यह छापामार कार्रवाई कितने दिन चलती है।