डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
इंदौर 13 नवम्बर,2019
कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव ने आज परदेशीपुरा स्थित विशेष गृह बालक का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये उनके साथ जिला न्यायालय के जज सर्व श्री उमेश कुमार श्रीवास्तव, श्री राजेन्द्र पाटीदार, श्री प्राणेश कुमार प्राण, बीके बालोदा, श्री आलोक कुमार मिश्र, श्री अमन सिंह भूरिया, श्रीमती कला भाम्भरकर थे।
कलेक्टर श्री जाटव ने विशेष गृह बालक परिसर में विशेष बच्चों से भोजन, पानी, साफ-सफाई, सुरक्षा आदि के संबंध में चर्चा की। ज्ञातव्य है कि इस विशेष गृह बालक में 40 बच्चे रहते हैं। लगभग दो महीने पूर्व 8 बच्चे भाग गये थे, जिसमें से तीन बच्चे वापस आ गये हैं। कलेक्टर श्री जाटव ने भवन की मरम्मत करने, बाउंड्रीवाल बनाने स्टॉफ और सुरक्षा गार्ड बढ़ाने के निर्देश भी दिये।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचि वर्धन ने कहा कि विशेष बच्चों को सभी मूलभूत सुविधायें मुहैय्या कराई जाये। बच्चों प्रतिदिन जांच होनी चाहिये।
इस अवसर अपर कलेक्टर श्री बीबीएस तोमर, एसडीएम श्री राकेश शर्मा, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास श्री बीपीएस राठौर, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री सुभाष चौधरी, विशेष गृह बाल अधीक्षक श्री अशोक द्विवेदी आदि साथ थे।