डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
इंदौर 18 मार्च, 2020
सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनांतर्गत वर्ष 2019-20 में क्षेत्रीय सांसद श्री शंकर लालवानी की अनुशंसा पर कलेक्टर ने 9 कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है। जारी आदेशानुसार सीसी रोड निर्माण ग्राम बड़िया कीमा, (राऊ) में आंगनवाड़ी भवन से जीटजी के मकान तक 2 लाख रूपये, सीसी रोड निर्माण ग्राम बड़िया कीमा, (राऊ) में पॉवर हॉउस से अम्बाराम के घर तक 2 लाख रूपये, सीसी रोड निर्माण ग्राम बड़िया कीमा, (राऊ) में मनोज के घर से नेमावर रोड तक एक लाख रूपये स्वीकृत कर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग को निर्माण एजेंसी बनाया गया है।
इसी प्रकार इंदौर जिले में स्थित 11 शासकीय महाविद्यालयों के पुस्तकालयों के लिये पुस्तकों की खरीदी का कार्य (प्रति कॉलेज 50 हजार रूपये ) के लिये 5 लाख 50 हजार रूपये स्वीकृत कर प्राचार्य माता जीजाबाई शासकीय महाविद्यालय मोती तबेला को क्रय एजेंसी बनाया गया है। इसी प्रकार इंदौर जिले की माध्यमिक स्कूल/ हाई स्कूल/ हायर सकेंडरी स्तर के पुस्तकालय के लिये पुस्तकों की खरीदी के लिये (प्रति माध्यमिक विद्यालय 10 हजार रूपये और प्रति माध्यमिक विद्यालय 25 हजार रूपये) इस प्रकार कुल 14 लाख रूपये स्वीकृत कर जिला शिक्षा अधिकारी को क्रय एजेंसी बनाया गया है।
इसी प्रकार सीसी रोड निर्माण कार्य ग्राम तकीपुरा कॉलेज रोड से जलोदियापंथ की ओर के लिये एक लाख 25 हजार रूपये, ग्राम मेढकवास में सांस्कृतिक भवन निर्माण के लिये 2 लाख 50 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर संबंधित ग्राम पंचायत को निर्माण एजेंसी बनाया गया है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत भागोरा विधानसभा क्षेत्र महू में स्वच्छता वाहन क्रय करने हेतु 6 लाख 85 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।