Breaking News
Home / मध्य प्रदेश / इंदौर / कहावत है 100 पे एक भारी, लो सच हो गई 100 पे एक मानसिक भारी

कहावत है 100 पे एक भारी, लो सच हो गई 100 पे एक मानसिक भारी

Spread the love

*इन्दौर:-बाबा यादव**
शहर ही नही एशिया के सबसे बड़े हॉस्पिटल एमवायएच में एक मानसिक बीमार युवक की हरकत से उस समय हड़कंप मच गया जब उसने शहर की ख्यात व इनाम प्राप्त पुलिस की गाड़ी को अपने आगे पीछे दौड़ा दी साथ ही उसकी चपेट में दो महिलाएं आई, हालांकि बड़ा हादसा होने के पहले ही स्थिति संभल गई। जबकि हमे ज्ञात हुआ और सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार को एमवायएच परिसर में घटी। इंदौर के एमवायएच में आए लापरवाह पुलिसकर्मी अपनी आयशर गाड़ी यानी मिनी ट्रक (एमपी03-2324) को चाबी लगाकर खुले कम्पाउंड में छोड़कर चले गए। गाड़ी रिजर्व पुलिस फोर्स की थी। लापरवाह पुलिसकर्मी किसी का इलाज करवाने के लिए एमवायएच आए थे। उन्होंने गाड़ी की चाबी नहीं निकाली और अंदर चले गए। इसी दौरान एक विक्षिप्त (मानसिक बीमार) युवक उस गाड़ी में चढ़ गया। कुछ देर तक वह माहौल समझता रहा और फिर उसने एकाएक गाड़ी स्टार्ट कर दी। लोग कुछ समझ पाते इसके पहले उसने गाड़ी दौड़ा दी। गाड़ी दौड़ते ही लोग चींखने चिल्लाने लगे, क्योंकि उन्हें लग चुका था गाड़ी को अनघड़ व्यक्ति चला रहा है। तभी वहां खड़ी दो महिलाएं  केशर बाई और कामिनी सिंह चपेट में आ गई। दोनों टक्कर लगते ही दूर फिंका गई। तत्काल लोगों ने दोनों को अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचा। इधर थोड़ी ही दूर पर गाड़ी रुक गई। फिर लोगों ने उस मानसिक बीमार को पकड़ा। बताया जा रहा है कि गाड़ी आगे जाकर एक ओटले से टकराने की वजह से रुकी थी। अब पुलिस मानसिक बीमार की खैर खबर लेकर अस्पताल में भर्ती करवाएगी।हालांकि अभी तय नहीं हुआ है कि उस लापरवाह पुलिस ड्राइवर पर कार्रवाई होगी की नहीं जो गाडी में चाबी लगी छोड़ गया था। ये तो चारी साहब जाने की अनजाने में ये जाने कैसे हो गया।

About DNU TIMES

Check Also

खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*

Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *