डीएनयु टाईम्स (ब्रम्हपुरी गोस्वामी, राजगढ़)
आंधी हवा के साथ मौसम का बदला मिजाज करेडी खुजनेर क्षेत्र में बारिश का दौर शुरू
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 1 सप्ताह बारिश की लगातार चिंता जताई गई है वैसे हर शाम को मौसम बदलने के साथ ही जिले में भी कहीं ना कहीं बारिश तेज आंधी की सूचना मिलती रहती है।
कहीं आफत तो कहीं राहत
तेज आंधी के साथ गरज बरस के साथ हल्की फुल्की होने वाली बारिश से कहीं लोगों के लिए आफत है तो कहीं भीषण गर्मी से ठंडक प्रदान करने के लिए राहत भी है आपको बता दें बीते शनिवार ही नानागांव में तेज आंधी की वजह से एक परिवार का घर घर धराशाई हो गया था जिनसे उनके परिवार पर संकट के बादल छा गए थे हालांकि पूरे मामले से जिला कलेक्टर और अनुविभागीय अधिकारि को अवगत कराया गया था जा उक्त परिवार के लिए कलेक्टर महोदय ने धरने के लिए स्कूल में व्यवस्था की बात कही थी।
सोमवार करीब 4:00 बजे राजगढ़ के करेडी खुजनेर करण वास चाटू खेड़ा घोड़ा खेड़ा गुराडिया सहित जिले के कई हिस्सों में आंधी के साथ हल्की-फुल्की बारिश हुई