डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
एएसपी क्राइम ब्रांच इंदौर श्री अमरेंद्र चौहान ने बताया कि मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि आजादनगर, नूरी मस्जिद के पास का रहने वाला दानिश नाम का व्यक्ति चोरी किये गये वाहनों के सौदे करता है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये क्राईम ब्रान्च की टीम द्वारा दानिश पिता रफीक खान, उम्र 26 वर्ष निवासी 738 नूरानी मस्जिद के पास, आजाद नगर इंदौर को पकड़ा गया। दानिश खान ने बताया कि वह अपने साथी मोहम्मद हुसैन निवासी – खजराना इंदौर के साथ में चोरी के वाहनो की खरीदी ब्रिक्री का काम करता था। बाद पतारसी कर आरोपी मोहम्मद हुसैन पिता मो. स्माईल मुल्तानी, उम्र 45 साल निवासी – 45 दाउदी नगर खजराना इंदौर को घेराबंदी कर पकडा जिसने भी पूछताछ में कार की खरीदी-ब्रिक्री का काम करना कबूला। दोनों आरोपियों से की गई पूछताछ में ज्ञात हुआ कि वे लोग अतंर्राज्यीय स्तर पर वाहन चोरी के छोटे बडे़ वाहनो का सौदा करते थे। दोनो आरोपीगण मध्यप्रदेश के थाना आगर मालवा में अप. क्र. 587/18 व उत्तर प्रदेश के थाना केमरी जिला रामपुर में अप.क्र. 52/2018 व आन्ध्रप्रदेश के थाना गुन्टुर में फरार चल रहे थे।