*इंदौर:-बाबा*
श्रावण के दूसरे सोमवार आज ‘स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत’ के संकल्प के साथ बाणगंगा से भूतेश्वर महादेव मंदिर तक कावड़ यात्रा निकली, जिसमें शिव दरबार और स्वच्छ भारत का संदेश देती हुई झांकी आकर्षण का केंद्र रही। साथ ही निगम से स्वच्छता शुल्क की रसीद भी निगम से कटवाई गई। यह जानकारी देते हुए श्रीराम सेवा समिति के संयोजक एवं एमआईसी सदस्य पार्षद संतोष सिंह गौर ने बताया कि श्रावण के दूसरे सोमवार को कावड़ यात्रा में बाणगंगा क्षेत्र की 250 से ज्यादा कॉलोनियों व बस्तियों की 8 हजार मातृ शक्तियां शामिल हुई। यात्रा में पवित्र नदियों के जल से मातृ शक्तियां भगवान भूतेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया। बाणेश्वरी कुंड से बाणगंगा, मरीमाता, सदर बाजार, इमली बाजार, जिंसी, बड़ा गणपति होते हुए भूतेश्वर महादेव मंदिर पंहुची। यात्रा में शिव दरबार झांकी के साथ दो दर्जन से अधिक युवा हाथों में केसरिया ध्वज लिए चलें। यात्रा के बाद खिचड़ी प्रसाद का वितरित किया गया।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …