डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
इंदौर 22 अप्रैल 2020
केन्द्रीय दल ने आज मूक बधिर संस्थान, कोरेंटाइन सेंटर तथा विभिन्न अस्पतालों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बेहतर व्यवस्थाएं पायी जाने पर संतुष्टि व्यक्त करते हुए सराहना की। इस अवसर पर दल के प्रभारी अतिरिक्त सचिव भारत सरकार श्री अभिलक्ष्य लिखी, संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी, कलेक्टर श्री मनीष सिंह, एसपी श्री मोहम्मद युसूफ कुरैशी, दल के सदस्य विभागाध्यक्ष मेडिकल डॉ.जुगलकिशोर, संचालक स्वास्थ्य डॉ.अनिल रंगा, एमडीएमए के संयुक्त सलाहकार श्री नवल प्रकाश, संचालक खाद्य भारत सरकार श्रीमती सिमरजीत कौर उपस्थित थे।
केन्द्रीय दल ने अपने भ्रमण की शुरूआत गुमास्ता नगर स्थित मूक बधिर विद्यालय परिसर से की। यहाँ उन्होंने ठहरे हुए 80 मूक बधिर बच्चों से चर्चा की और उन्हें उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली।
इस अवसर पर बताया गया कि इस विद्यालय में बिहार, झारखण्ड, यूपी, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु आदि प्रांतों के 80 विद्यार्थी रह रहे हैं। दल के सदस्यों ने विशेषकर प्रभारी श्री लिखी ने बच्चों से चर्चा की और उन्हें उपलब्ध कराये जा रहे भोजन, चाय, नाश्ते आदि सुविधाओं के बारे में पूछा। बच्चों ने एकमत स्वर से कहा कि यहाँ बेहतर सुविधाएं हैं। समय पर भोजना-पानी, चाय-नाश्ता आदि मिल जाता है। उनका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। किसी तरह की कोई भी परेशानी नहीं है। प्रभारी श्री लिखी ने पूछा कि कोई बच्चा अपने घर जाना चाहता है तो कुछ बच्चों ने सहमति दी। इस अवसर पर संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि लॉकडाउन खुलने के साथ ही तीन मई के बाद इन बच्चों को उनके घर भेजने की व्यवस्था की जायेगी। श्री लिखी ने व्यवस्थाएं देखी और संतुष्टि व्यक्त करते हुए सराहना की। इस अवसर पर बच्चों को समझाइश दी गई कि व्यवस्थाएं तो बेहतर हैं, फिर भी सावधानी बरतने की जरूरत है। आपस में हमेशा दूरी बनायें रखें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। सैनेटाइजर का उपयोग करें। नियमित व्यायाम करें। इसके अलावा दल ने इंदौर में नि:शक्तजनों के लिये की गई और व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली। दी गई जानकारी से वे संतुष्ट दिखे।
इसके पश्चात दल के सदस्य फूटी कोठी के आगे स्थित 7स्टेप गार्डन पहुंचे। यहाँ मैरिज गार्डन में बने कोरेंटाइन सेंटर को देखा। कोरेंटाइन सेंटर में रह रहे नागरिकों से चर्चा की और उन्हें उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं के बारे में पूछा। सभी ने कहा कि प्रशासन द्वारा हमारा पूरा ध्यान रखा जा रहा है। समय पर चाय-नाश्ता, भोजन आदि मिल रहा है। हमारी हर सुविधाओं का ख्याल रखा जाता है। इस अवसर पर बताया गया कि यहां 9 अप्रैल से कोरोना पॉजिटिव के कांटेक्ट पर्सन रह रहे हैं।
दल के सदस्य इसके बाद अरविन्दो हॉस्पिटल पहुंचे। यहां उन्होंने कोरोना पॉजिटिव मरीजों के उपचार के लिये की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली। संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी तथा अरविन्दो हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ. विनोद भण्डारी ने विस्तार से जानकारी दी। बताया गया कि यहां लैब शुरू होने के बाद कोरोना की जाँच होने लगेगी। इससे बहुत सुविधा मिलेगी। दल के सदस्य इसके बाद ग्रीन श्रेणी के बॉम्बे हॉस्पिटल पहुंचे। यहां उन्होंने मरीजों की उपचार की व्यवस्थाएं देखी। प्रबंधकों से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।