डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
इंदौर 14 अप्रैल,2020
इंदौर में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिये सात नये क्षेत्रों को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर उनमें सर्वेलेंस के लिये विभिन्न दलों का गठन किया गया है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री मनीष सिंह द्वारा आदेश जारी कर दिये गये हैं। इन एरियों में अपर कलेक्टर स्तर के अधिकारियों को इंसीन्डेंट कमाण्डर बनाया गया है। इनके साथ में राजस्व अधिकारी, पुलिस अधिकारी और नगर निगम के अधिकारी भी रहेंगे।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री मनीष सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार दुबे कॉलोनी, गाड़ी अड्डा, नूरी कॉलोनी, जीवनदीप कॉलोनी तथा मॉडल विलेज कॉलेनी के लिये अपर कलेक्टर श्री विशाल सिंह चौहान, नीलकण्ड नगर, सांवरिया नगर, जूनी कसेरा बाखल, अर्जुन पलटन, नार्थ कमाठीपुरा, सिल्वर पैलेस कॉलोनी के लिये अपर कलेक्टर श्री दिनेश जैन, जवाहर मार्ग, सांवेर, सुतार गली तथा सियागंज के लिये अपर कलेक्टर श्री पवन जैन, श्याम नगर, शिवाजी नगर, तथा सुन्दर नगर के लिये अपर कलेक्टर श्री अभय वेडेकर, ब्रजेश्वरी कॉलोनी, शराफत नगर तथा अशरफ नगर अपर कलेक्टर श्री कैलाश वानखेड़े को इंसीन्डेंट कमाण्डर बनाया गया है। कोरोना पॉजिटीव बनाये गये मरीजों के घरों को एपीसेंटर घोषित किया गया है। इन एरियों में निर्धारित मापदण्ड के अनुसार कोरोना रोकथाम के लिये विभिन्न प्रबंध और व्यवस्थायें सुनिश्चित की जायेगी।