डीएनयु टाईम्स (राजेंद्र परिहार, उज्जैन)
एक और वीर योद्धा कोरोनावायरस से लड़ते-लड़ते शहीद हुए थाना प्रभारी श्री यशवंत पाल।
उज्जैन थाना प्रभारी नीलगंगा रहे श्री यशवंत पाल का आज सुबह 5:45 पर निधन हो गया है पिछले 15 दिन से कोरोनावायरस में इनके ऊपर अटैक कर दिया था जिसके चलते इंदौर अरविंदो हॉस्पिटल में इनका उपचार चल रहा था कल इनको वेंटिलेटर पर रख दिया था लेकिन आज सुबह 5:45 पर इस योद्धा ने आखरी सांस ली।
ऐसी योद्धा को हम सेल्यूट करते हैं जो जनता की सुरक्षा और रक्षा करते करते स्वयं शहीद हो गए।
भारत माँ के इन वीर सपुत को डीएनयु टाईम्स का शत शत नमन