डीएनयु टाईम्स (ब्यूरो रिपोर्ट, इंदौर)
दास्तान खुशियों की
कोरोना को पास नहीं आने देने वाले 22 नागरिक डिस्चार्ज हुये संस्थागत कोरोनटाइन से
इंदौर। इंदौर के दस्तूर गार्डन में आज उत्साह और उमंग का वातावरण था। इस गार्डन से जब कोरोना पॉजिटिव के प्रायमरी और सेकेण्ड्ररी कॉन्टेंक्ट के 22 ऐसे लोगों को घरों की ओर रवाना किया गया, जिन्होंने अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति और शासन, प्रशासन के प्रयासों से कोरोना की बीमारी को अपने पास नहीं आने दिया और इस बीमारी को परास्त किया। इन सभी 22 लोगों के सैम्पलों की जांच की गयी जो नेगेटिव आये।
आज दस्तूर गार्डन में इन सभी का योद्धाओं की तरह अभिवादन किया गया। इन्हें गुलाब के फूल भेंट किये गये। तालियों की गड़गड़ाहट से इनका स्वागत किया गया। उक्त सभी नागरिकों ने भी विक्ट्री का साइन बनाकर कोरोना को परास्त करने की खुशी मनायी। इन सभी ने संस्थागत कोरोनटाइन से डिस्चार्ज होने पर शासन, प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, आईडीए आदि अमले की व्यवस्थाओं की समवेत स्वर से सराहना की।
अपर कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने बताया कि आज इंदौर के लिये एक और खुशी का दिन है। आज 22 ऐसे नागरिकों को जो पॉजिटिव मरीज के प्रायमरी और सेकेंड़री कान्टेक्ट थे, उन्हें संस्थागत कोरोनटाइन से डिस्चार्ज किया। अब इन्हें 14 दिन तक घरों में कोरोनटाइन किया जायेगा और निगरानी रखकर आवश्यकता के अनुरूप उपचार दिया जायेगा। श्री दिनेश जैन ने बताया कि इन सभी 22 नागरिकों को 29 मार्च को कोरोनटाइन किया गया था। आईडीए, पुलिस, प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग आदि अमले ने इनकी देखभाल की तथा सभी जरूरी आवश्यकताओं की पूर्ति की। उक्त सभी मरीजों के सैम्पल नेगेटिव आये हैं।
आज संस्थागत कोरोनटाइन से डिस्चार्ज हुये शबनम बी,शबीना-बी,जमील शाह, माहेम्मद नईम आदि सभी बेहद खुश हैं कि उन्होंने कोरोना जैसे महामारी को अपने पास नहीं आने दिया। शासन, प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग आदि के सहयोग से कोरोना को परास्त करने में मदद मिली। सभी का बेहतर सहयोग मिला। इन सभी ने नागरिकों से अपील की कि वे शासन, प्रशासन को सहयोग करें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, घरों में ही रहें।