डीएनयु टाईम्स , इंदौर
देश और समाज के विभिन्न वर्गों द्वारा कोरोना के विरुद्ध सहयोग देने की कड़ी में अब शहर के शिक्षाविद भी जुड़ गए हैं। लगभग 15 महाविद्यालय के 105 प्रोफेसर्स और असिस्टेंट प्रोफेसर्स सरकार की मदद के लिए आगे आए हैं। ये सभी विगत तीन वर्षों से एक व्हाट्सएप ग्रुप संचालित करते है जिसका नाम प्रोफेसर्स ग्रुप है ।
लॉकडाउन के दौरान घरों में मौजूद यह सभी शिक्षाविद वैसे तो शिक्षणेत्तर गतिविधियों पर चर्चा करते हैं। इसी तरह की गयी चर्चा में एक विचार जिला प्रशासन को कुछ राशि एकत्रित कर के सहयोग देने का भी आया।
आम सहमति से शिक्षाविदों के इस समूह ने कोरोना महामारी की लड़ाई में अपनी ओर से आहुति देने का निर्णय कर लिया।
व्हाट्सएप पर एक मैसेज से चंद मिनटों में रू. 14662 की राशि एकत्रित हो गई।
सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूप से पालन करते हुए इंदौर के कलेक्टर महोदय से संपर्क किया गया और उनके निर्देशानुसार रेड क्रॉस सोसायटी फण्ड में ऑनलाइन ट्रांसफर किया गया।
इस राशि का उपयोग कोरोना से सैनिक के रूप में युद्ध लड़ रहे डॉक्टर और नर्स के लिए PPE kit क्रय करने के लिए किया जाएगा।