डीएनयु टाईम्स (ब्यूरो रिपोर्ट)
इंदौर, 19 मार्च, 2020
इंदौर संभाग के बुरहानपुर में कोरोना वायरस से निपटने के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज ब्लॉक स्तरीय अधिकारी व कर्मचारियों को कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु प्रशिक्षण दिया गया। ये अधिकारी व कर्मचारी अपने ब्लॉक स्तर/सेक्टर स्तर पर मैदानी अमले के मास्टर ट्रेनर्स बनाकर अपने-अपने क्षेत्र में कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण के साथ ही समुदाय में फैल रही भ्रांतियों को दूर करेंगे।
इस मुहिम में बी.एम.ओ., बी.पी.एम., बी.सी.एम., बी.ई.ई., सी.एच.ओ और एन.एम.ए. को प्रशिक्षित किया गया। यह प्रशिक्षण जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रवीण भार्गव एवं जिला एपिडिमीयोलॉजिस्ट रवीन्द्रसिंह राजपूत व्दारा प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में कोरोना वायरस से संबंधित समस्त जानकारियों के साथ-साथ जनसमुदाय कोरोना वायरस को लेकर फैल रही भ्रांतियों से बचने के उपाय एवं कोरोना वायरस से विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइडलाइन अनुसार जानकारी प्रदान की गई।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर व्दारा बताया गया कि कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं है, बस सतर्क रहने और सावधानी बरतने की आवश्यकता है। उक्त प्रशिक्षण में प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स अपने-अपने विकासखंड के समस्त सेक्टर्स में कार्यरत ए.एन.एम., आशा सहयोगी, एम.पी.डब्ल्यू., एल.एच.व्ही., एन.एम.ए., एस.टी.एल.एस., मलेरिया निरीक्षक, एस.टी.एल.एस. आदि को प्रशिक्षण देकर बनायेंगे मास्टर ट्रेनर्स।