*इंदौर:-बाबा यादव*
आईडीए ने स्कीम नंबर 71 स्थित बहुचर्चित मनी सेंटर की 55 में से 5 दुकानों के ताले खोल दिए! हाई कोर्ट ने इन दुकानों के ताले खोलने के आदेश दिए हैं। दुकानों के सील लगे ताले खोलने की कार्रवाई सोमवार को की गई।
नौ दिन पहले आईडीए ने सभी दुकानों को अपने कब्जे में ले लिया था, जिन दुकानदारों को आईडीए ने हाईकोर्ट के आदेश पर पंचनामा बनाकर दुकानें सौंपी, उनके चेहरों की ख़ुशी देखने लायक थी! हालांकि, इस दौरान वे दुकानदार मायूस नजर आए जिनकी दुकानों को लेकर अभी फैसला आना है। आईडीए की और से दुकानों के ताले खोलने पहुंचे अधिकारियों का कहना है कि पहले की गई कार्रवाई भी कोर्ट के आदेश पर की गई थी। दुकानों के ताले खोलने की कार्रवाई भी कोर्ट के निर्देश पर ही की गई है| जिन दुकानदारों को कोर्ट से राहत मिली है उनका कहना है कि कोर्ट से अन्य दुकानदारों को भी रहत मिल जाए, जिससे मनी सेंटर में चलने वाला व्यापार जल्द पटरी पर आ सकें।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …