Breaking News
Home / Breaking News / कोविड-19 के मद्देनजर घर पर रहकर ही मनाएंगे ईद का त्योहार

कोविड-19 के मद्देनजर घर पर रहकर ही मनाएंगे ईद का त्योहार

Spread the love

डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)

ईद-उल-फितर के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु विभिन्न कार्यपालिक दंडाधिकारियों को सौंपे गये क्षेत्रवार दायित्व

इंदौर, 24 मई 2020

      कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री मनीष सिंह ने 25 मई को ईद-उल-फितर त्यौहार के दौरान शहर में शांति तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यपालिक दंडाधिकारिओं की ड्यूटी लगाई है। ये सभी कार्यपालिक दंडाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में उपस्थित रहकर  शांति व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे तथा समय-समय पर कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु जारी निर्देशों का पालन करायेंगे। वे अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर स्थिति पर निगरानी भी रखेंगे।

      वर्तमान में प्रचलित व्यवस्था के अनुसार अपने घरों में ही रहकर ईद की नमाज पढ़ी जाएगी तथा कोई भी व्यक्ति मस्जिद या ईदगाह में नहीं जाएगा। सभी व्यक्ति अपने घरों में रहकर ही ईद का त्यौहार मनाएंगे। कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देशानुसार सभी अपर कलेक्टर ,एसडीएम और तहसीलदार अपने साथी पुलिस अधिकारियों के साथ अपने-अपने क्षेत्र में सतत भ्रमण कर निगरानी करेंगे और  कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु समय-समय पर शासन तथा स्थानीय स्तर पर जारी किए गए निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराएंगे। इस संपूर्ण व्यवस्था को बनाए रखने के उद्देश्य से अपर कलेक्टर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीएम ,सीएसपी , तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा सहायक अधीक्षक भू अभिलेख की टीम द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में शांति एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

      अपर कलेक्टर श्री पवन जैन के साथ एएसपी श्री जयवीर सिंह, एसडीएम श्री शाश्वत शर्मा, श्री अंशुल खरे, सीएसपी श्री बीपीएस परिहार, कुमारी पूर्ति तिवारी , तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार की टीम कोतवाली, एमजी रोड, तुकोगंज, संयोगितागंज, पलासिया एवं छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्रों में उपस्थित रहकर संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे।

      इसी प्रकार अपर कलेक्टर श्री कैलाश वानखेड़े के साथ एएसपी श्री राजेश रघुवंशी, डिप्टी कलेक्टर श्री नीरज खरे, एसडीएम श्री सोहन कनास, सीएसपी श्री अजय जैन, एस के एस तोमर, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार की टीम विजयनगर, एमआईजी,लसूडिया , खजराना, कनाडिया एवं तिलक नगर थाना क्षेत्रों में संपूर्ण व्यवस्था की निगरानी करेंगे।

      आजाद नगर,तेजाजी नगर , राऊ, परदेशीपुरा, बाणगंगा एवं हीरानगर थाना क्षेत्रों में अपर कलेक्टर श्री अभय बेडेकर के साथ एएसपी श्री शशिकांत कनकने, डिप्टी कलेक्टर श्री मुनीष सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री राजेंद्र सिंह रघुवंशी, सीएसपी श्री सुरेंद्र सिंह तोमर एवं निहित उपाध्याय, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार की टीम के साथ संपूर्ण क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

  

      जूनी इंदौर, रावजी बाजार , भंवरकुआ, सराफा, पंढरीनाथ एवं छतरीपुरा थाना क्षेत्रों में अपर कलेक्टर श्री अजय देव शर्मा के साथ एएसपी श्री राजेश व्यास, डिप्टी कलेक्टर श्री नरेंद्र नाथ पांडे एवं श्री भूपेंद्र रावत, सीएसपी श्री विशेष अग्रवाल एवं श्री डी.के. तिवारी, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों की टीम के साथ क्षेत्र में कानून व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे।

      इसी प्रकार मल्हारगंज, सदर बाजार, एरोड्रम , गांधीनगर, अन्नपूर्णा , चंदननगर , राजेंद्र नगर एवं द्वारकापुरी थाना क्षेत्रों में अपर कलेक्टर श्री दिनेश जैन के साथ एएसपी श्री मनीष खत्री, एसडीएम श्री राकेश शर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री अखिल राठौर, एसडीएम श्री रविकुमार सिंह, सीएसपी श्री आशुतोष मिश्रा, कुमारी सौम्या जैन, श्री पुनीत गहलोत, तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार की टीम क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित करेगी।

      कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों के एसडीएम को भी निर्देश दिए हैं कि उनके द्वारा अपने-अपने अनुभाग क्षेत्रों में तहसीलदार, नायब तहसीलदार की ड्यूटी लगाकर सतत भ्रमण कराया जाए तथा कानून व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

About DNU TIMES

Check Also

खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*

Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *