*थाना छीपाबड जिला हरदा से, दलित नाबालिग किशोरी के अपहरण एवं बलात्कार के मामले में फरार ईनामी आरोपी को क्राईम ब्रांच इन्दौर ने धरदबोचा।*
★ *आरोपी घटना के बाद पीथमपुर में काट रहा था फरारी, हरदा पुलिस की दबिश से भाग निकलकर, इंदौर में छपुकर फरारी काट रहा था आरोपी।*
★ *क्राईम ब्रांच ने आरोपी को पकड़कर, हरदा पुलिस के सुपुर्द किया।*
*बाबा*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र इन्दौर (शहर) व्दारा दीगर जिलों में अपराध घटित कर, इंदौर शहर में फरारी काटने आये हुये आरेापियों के संबंध में सूचना संकलित कर उनकी धरपकड़ करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री सूरज वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच के समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा में योजनाबद्ध तरीके से प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये। क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को सूचना संकलन के दौरान मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना छीपाबड़ जिला हरदा के अपराध क्रमांक- 60/19 धारा 363 भा.द.वि. में फरार लोकेश नामक आरोपी, इंदौर शहर के अन्नपूर्णा क्षेत्र में छुपकर फरारी काट रहा है, जिसकी तलाश हरदा पुलिस को है। मुखबिर की सूचना की पुष्टि हेतु क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम ने हरदा पुलिस से संपर्क किया जिससे ज्ञात हुआ कि उपरोक्त आरोपी थाना छीपाबड़ के अपराध क्रमांक- 60/19 धारा 363, 366, 376(2)(छ) एवं 3(2)(ठ) एस.सी./एस.टी. एक्ट एवं 5/6 पॉक्सो एक्ट में फरार चल रहा है तथा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु दो हजार के रूपये के ईनाम की उद्घोषणा जिला पुलिस अधीक्षक हरदा द्वारा जारी किया जाना ज्ञात हुआ। क्राईम ब्रांच की टीम ने थाना अन्नपूर्णा क्षेत्रांतर्गत गहन पतारसी करते हुए फरार ईनामी आरोपी लोकेश पिता हरनारायण कुशवाहा उम्र-23 वर्ष निवासी- ग्राम पड़वा, थाना छीपाबड़ जिला हरदा को पकड़ा। आरोपी लोकेश ने पूछताछ में बताया कि वह मूलरूप से ग्राम पडवा, थाना छीपाबड जिला हरदा का रहने वाला है तथा कक्षा 10 वीं तक पढ़ा है। आरोपी प्रकरण कायमी के बाद फरारी के दौरान पीथमपुर जिला धार में पाईप फेक्ट्री में काम करता रहा जहां हरदा पुलिस ने दबिश दी तो आरोपी फैक्ट्री के पीछे के रास्ते से फरार होकर, इन्दौर आ गया। क्राईम ब्रांच इंदौर ने आरोपी को पकड़कर अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला हरदा पुलिस के सुपुर्द किया है।