*इंदौर:-बाबा*
क्लॉथ मार्केट व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष की दुकान में घुसकर मारपीट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। क्राईम ब्रांच को घटना के फरार आरोपियों के बारे में सूचना मिली थी कि मारपीट के फरार आरोपी दिनेश शर्मा एवं राजू विश्वकर्मा निरंजनपुर चौराहे पर घूम रहे हैं। इस सूचना पर सराफा पुलिस और क्राइम ब्रांच के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया। उन्होंने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास भी किया था।
आरोपियों ने पूछताछ में व्यापारी के साथ की गई मारपीट की घटना को अंजाम दिया जाना स्वीकार किया जिसके फलस्परूप थाना सराफा पुलिस व्दारा दोनों आरोपीगणों को गिरफ्तार कर लिया। दिनेश शर्मा ने बताया कि वह हम्माल एसोसिएशन का अध्यक्ष है तथा पूर्व मे चंदननगर थाना क्षेत्र से पार्षद का चुनाव भी लड़ चुका है। दो सप्ताह पहले क्लाथ मार्केट की पार्किंग को लेकर राजू का मुकेश थोरानी और हंसराज जैन से विवाद हुआ था। राजू ने फोन करके दिनेश को बुलाया। दिनेश ने बताया कि मौके पर पहुंचकर देखा था तो व्यापारियों और हम्मालों के बीच कहा-सुनी हो रही थी। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर व्यापारियों पर हमला कर दिया।मारपीट के समय उसके साथी विनोद बागोरा और सुमित अवस्थी तथा अन्य हम्माल भी उनके साथ में थे। आरोपी दिनेश के विरुध्द 14 अपराध पूर्व में भी थाना चंदननगर में पंजीबद्ध हैं। आरोपीगण फरारी के दौरान शिर्डी, उज्जैन एवं गुजरात में रहकर फरारी काट रहे थे।
आरोपी राजू विश्कर्मा ने बताया कि वह हम्माली का काम करता है, जहाँ उसका विवाद क्लाथ मार्केट व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष हंसराज जैन से हुआ था। विवाद के दौरान आरोपी राजू ने अपने गुट के साथियों दिनेश शर्मा, विनोद, सुमित तथा अन्य हम्मालों को एकत्रित कर हंसराज जैन की दुकान में घुसकर मारपीट की थी।आरोपी से घटना मे शामिल अन्य साथियों के संबंध मे पूछताछ करने पर बताया कि उनके साथ सदर बाजार थाना क्षेत्र का बदमाश विनोद बागोरा भी था। उस पर थाना सदर बाजार में हत्या जैसे संगीन अपराध संहित 6 अपराध दर्ज हैं। आरोपी सुमित का भी आपराधिक रिकार्ड है। पुलिस टीम द्वारा घटना में संलिप्त अन्य फरार आरोपीगणों की तलाश की जा रही है।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …