डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
इंदौर 31 जुलाई 2019
इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में श्रद्धालुओं को अब स्वादिष्ट और शुद्ध खिचड़ी-कड़ी प्रसाद उपलब्ध कराया जायेगा। खिचड़ी और कड़ी प्रसाद का वितरण शाम 6 बजे से होगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली है। खिचड़ी और कड़ी प्रसाद का वितरण योजना की शुरूआत एक अगस्त 2019 को सुबह 11:30 बजे मंदिर परिसर में की जायेगी।
इस प्रसाद के निर्माण में अच्छी गुणवत्ता के चावल, दाल, सब्जी आदि के साथ शुद्ध घी का उपयोग किया जायेगा। इसके निर्माण में तेल या तामसी सामग्री का उपयोग नहीं किया जायेगा। इस हेतु दानदाताओं को आमंत्रित किया जा रहा है, जो निर्माण सामग्री प्रत्येक दिन के लिए उपलब्ध करायेगे। प्रतिदिन खिचड़ी-कड़ी प्रसाद शाम को आने वाले दर्शनार्थियों को प्राप्त हो सकेगा, जिसे वे अन्नक्षेत्र में शांतिपूर्वक बैठ कर प्राप्त कर पायेगे। यह योजना कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव के मार्गदर्शन में शुरू की जा रही है।
श्री गणपति मंदिर खजराना में विगत वर्षों से खजराना मंदिर प्रबंध समिति द्वारा श्रद्धालुओं के लिए अन्नक्षेत्र चलाया जा रहा है। इस अन्नक्षेत्र में एक हजार से अधिक श्रद्धालु प्रतिदिन नि:शुल्क शुद्ध व सात्विक भोजन प्राप्त कर रहें है। यहां प्रतिदिन प्रात: 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक भोजन कराया जा रहा है। इसमें लगभग 250 आजीवन सेवा सदस्यों ने इस हेतु निश्चित धनराशि देकर इस अन्नक्षेत्र को चलाने में काफी मदद की है। इसी क्रम में मंदिर में प्रतिदिन शाम 6 बजे नि:शुल्क प्रसाद दर्शनार्थियों को प्राप्त हो इस हेतु खिचड़ी-कड़ी का प्रसाद दर्शनार्थियों को अन्नक्षेत्र में प्रदाय किये जाने के आदेश अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव तथा प्रशासक एवं आयुक्त नगर निगम श्री आशीष सिंह द्वारा जारी कर दिये गये हैं।
इस कार्य योजना को बनाने में श्री गणपति मंदिर के पुजारी श्री मोहन भट्ट, अशोक भट्ट, सतपाल महाराज का सक्रिय योगदान है। उन्होने योजना का बेहतर क्रियांवयन कराने की जिम्मेदारी भी ली है।