डीएनयु टाईम्स, इंदौर
राज्य शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव ने जिले में खरीफ फसल बेचने के इच्छुक किसानों के लिये 58 खरीदी केन्द्र स्थापित किये हैं। जारी निर्देशानुसार खरीफ फसल बेचने वाले किसान 23 अक्टूबर तक जिले 58 सेवा सहकारी संस्थाओं में अपना ऑनलाइन पंजीयन करा सकते है। ऑनलाइन पंजीयन की विभागीय वेबसाइट www.mpeuparjan.nic.in है। इन केन्द्रों पर किसान न्यूनतम मूल्य पर मक्का, सोयाबीन, उड़द, अरहर बेचने के लिये पंजीयन करा सकते हैं।
जारी निर्देशानुसार सहकारी विपणन संघ लक्ष्मीबाई नगर, सेवा सहकारी संस्था केलोद करताल, सेवा सहकारी संस्था बुरानाखेड़ी, सेवा सहकारी संस्था बिचौलीमर्दाना, सेमलियाचाऊ, पिवडाय, बावल्याखुर्द, सिवनी, सांवेर, मांगलिया, चंद्रावतीगंज, सोलसिंदा धर्मपुरी, दर्जीकराडिया, कुड़ाना, गुरान, डकाच्या, कदवालीखुर्द, जामोदी, नागपुर, पालिया हैदर, भगोरा, सांतेर किशनगंज, सिंहपुर, कालाकुण्ड, सिमरोज, मानपुर, हरसोला, यशवंत नगर, खुर्दी, कमदपुर, हासलपुर, दतोदा, चोरल, महू, गवली, देपालपुर, बेटमा, गौतमपुरा, गोकलपुर, भील बड़ोली, कनवासा सुनाला, रंगवासा, औरंगपुरा, रोलाय, सगडोद, मिरोता, जलोदिया ज्ञान, मेठवाड़ा, अटाहेडा, छडोदा, चांदेर, गौतमपुरा, हातोद, बसान्दा, आगरा, कांकरिया बोर्डिया, जम्बूड़ी हप्सी में किसान पंजीयन करा सकते हैं।