*इंदौर:-बाबा*
शहर में अब घर-घर जाकर कचरा उठाने वाली योजना की तर्ज पर ही प्रदेश सरकार की ‘संबल एवं सरल योजना’ की जानकारी देने के साथ ही जरूरी कागजात भी एकत्रित कर,योजना का लाभ घर तक पहुंचाने की कवायद शुरू हो चुकी है। इसी का परिणाम है कि 200 रुपए प्रतिमाह की स्कीम से लाभांवित किए जाने वाले स्लम एरिए की और विद्युत कंपनी द्वारा ध्यान दिया जा रहा है।
पश्चिम विधुत वितरण कंपनी लगातार मुख्यमंत्री की ‘संबल एवं सरल योजना’ के तहत गरीबों के बिजली माफ़ करने की कोशिश में जुटी है। जहाँ पिछले दिनों पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने शहर के अलग-अलग इलाकों में जाकर शिविर लगाए और गरीबों को मुख्यमंत्री की ‘संबल एवं सरल योजना’ से जोड़ा। उनके बिल माफ़ करवाने के साथ ही उन्हें योजना में शामिल करने के लिए भी मदद की जा रही है। शिविर के माध्यम से कई गरीबो को इस योजना का लाभ भी मिला है, लेकिन जो लोग अभी भी इस योजना का लाभ नहीं उठा पाए हैं उन लोगों के घर जाकर इस योजना के माध्यम से जोड़ने का प्रयास विधुत वितरण कंपनी कर रही है।
इसके तहत विद्युत वितरण कम्पनी के संगम नगर झोन ने साउंड गाडी के माध्यम से क्षेत्रों में घोषणा करवाई गई और योजना से जुड़ने के लिए अपील की। इस दौरान संगम नगर झोन के सभी अधिकारी और कर्मचारी जोन के राजा बाग़, कुशवाह नगर आदि क्षेत्रों में गए और क्षेत्र में रहने वाले लोगो से योजना के बारे में पूछताछ की। जिन लोगो ने संबल योजना और सरल योजना के बारे में जानकारी नहीं थी, उन्हें जानकारी देकर योजना से जोड़ा गया। बताया गया कि किस तरह से शासन द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ लेकर बिजली के बिलों से बचा जा सकता है। विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी केपी सिंह ने बताया कि सरकार की योजना से हर गरीब को जोड़ना इस मिशन पर विद्युत मंडल कार्य कर रहा है इसके लिए घर-घर जाकर लोगो को योजना की जानकारी दी जा रही है और उन्हें जोड़ा जा रहा है।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …