*इन्दौर:-बाबा यादव* शहर में फिर देर रात निर्मम हत्या का मामला सामने आया है।
मामला एरोड्रम थाना इलाके के राजनगर का है। यहां की पॉस कॉलोनी में रहने वाले 32 वर्षीय राजेश पिता रामनाथ जिसकी खुद की ही छत पर लाश मिली है। उसके गले में ट्यूब लपेटा हुआ था। पत्नी ने परिजन को बताया कि राजेश ने किसी से 7000 रुपए उधार ले रखे थे। उसके चलते दोनों युवक कल रात को घर आए। राजेश को छत पर ले गए। थोड़ी देर बाद दोनों उतरेे और पत्नी से बोले कि अब उसको समझा लेना। थोड़ी देर बाद जब पत्नी ऊपर पहुंची तो राजेश की लाश पड़ी हुई थी। गले में टायर का ट्यूब लपटा हुआ था। राजेश मूल रूप से हरदा का रहने वाला है और उसके दो बच्चे हैं। पत्नी के अनुसार दोनों हत्यारे आस-पास के ही हैं। हालांकि अभी पुलिस इसे संदिग्ध मामला मानकर जांच कर रही है। फिलहाल मर्ग कायम कर शव जिला अस्पताल भेजा गया है।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …