*इन्दौर:-बाबा*
शहर में एक और घरेलू नौकरानी ने मालकिन जेवरात पर हाथ साफ़ कर दिया और भाग गई! लाखों की चोरी करने वाली इस नौकरानी को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। नौकरानी को काम पर रखने से पहले उसके बारे में कोई जानकारी नहीं ली गई थी। पुलिस ने चुराए गए दस लाख रुपए कीमत के गहने भी बरामद कर लिए हैं।
वारदात के मुताबिक पलासिया थाने के अंतर्गत 2 जुलाई को मीनल पति श्यामलाल सारडा के घर में साफ़-सफाई करने वाली नौकरानी ने घर की अलमारी में रखे दो हार सेट व चार चूड़ियाँ जिनकी कीमत लगभग दस लाख रूपए थी, नौकरानी चुराकर ले गई है। इस नौकरानी को काम पर रखते समय न तो उसका कोई पहचान पत्र लिया गया था और न उसका घर देखा गया था। सारडा परिवार को इस नौकरानी के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। चोरी की रिपोर्ट पर पलासिया थाने द्वारा प्रकरण दर्ज कर लिया गया। पुलिस के लिए ये बड़ा चुनौतीपूर्ण था, क्योंकि उक्त नौकारानी असली नाम पता तक पता नहीं था।
मामले में इंचार्ज थाना प्रभारी (पलासिया) ओंकारसिंह भदौरिया के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम ने सबसे पहले आरोपी के भतीजे सुनील कीर के बारें में पता लगाकर, उसे पकड़ा तो उसने आरोपी का राजस्थान मे जिला बांसवाड़ा जाना बताया। इस जानकारी के आधार पर जब पुलिस टीम बांसवाड़ा वाले घर पहुंची, तो वह वहां से भी गायब हो गई! वो पुनः इंदौर मे अपने भाई के घर पंचम की फेल में आकर छुप गई। टीम ने फिर नौकरानी के इंदौर मे रहने वाले रिश्तेदारों की तलाश की, तो वह पंचम की फेल मे अपने भाई लालजी घर पर मिली। उसे पकड़कर पूछताछ की गई, तो उसने चोरी करने का जुर्म स्वीकार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक सोने का हार ,दो कान के झुमके, एक सोने की डल्ली बरामद की।
आरोपी ने अपना नाम कला उर्फ कल्पना पति गोविन्द कीर ग्राम कोटड़ा जिला बासवांडा (राजस्थान) बताया। उसने पुलिस को यह भी बताया कि उसने एक बड़ा हार अपने गांव से दूर उदयपुर जिले के एक सुनार को बेचने के लिए दिया था। सुनार ने उसे गलाकर एक सोने की डल्ली बनाकर मुझे देकर यह बोला कि मै सोने की जांच करूँगा और बाद में रुपए दूंगा। पुलिस ने उस सुनार को भी गिरफ्तार किया है।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …