डीएनयु टाईम्स (बिरमपुरी गोस्वामी, राजगढ़)
जिले में उपार्जन का कार्य चल रहा है परंतु इस कार्य में किसानों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है उपार्जन केंद्रों पर ना ही बारदाना है ना ही समय पर उनकी गेहूं की तुलाई का कार्य किया जा रहा है जिस कारण किसान दर-दर भटक रहे हैं इसी को ध्यान में रखते हुए इस प्रकरण को बार-बार राजगढ़ विधायक द्वारा उठाया जा रहा है एवं इसकी शिकायत जिला प्रशासन एवं सरकार से की जा रही है आज राजगढ़ विधायक श्री बापू सिंह तंवर द्वारा उपार्जन केंद्रों का भ्रमण किया यहां पर बहुत सारी शिकायतें संज्ञान में आई
किसानों को जो मैसेज प्राप्त हो रहे हैं उनसे भी कई दिनों तक फसल नहीं खरीदी जा रही है जिस कारण किसान अपनी फसल को मंडी में जमीन पर ही उतारने के लिए मजबूर हो रहे हैं इस कारण किसानों मैं गहरा संकट व्याप्त हो रहा है एवं किसान चक्का जाम करने जैसी गतिविधि करने के लिए विवश हो गए
विधायक राजगढ़ ने इस मामले से कलेक्टर महोदय एवं राज्य स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया है एवं जल्द से जल्द किसानों की समस्याएं दूर करने का निवेदन किया गया है ज्यादातर समस्याएं चाटू खेड़ा, करेड़ी ,सुस्तानी ,कालीपीठ खुजनेर , करनवास, भोजपुर, खिलचीपुर आदि क्षेत्रों से प्राप्त हो रही है