डीएनयु टाईम्स (बिरमपुरी गोस्वामी, राजगढ़)
राजगढ़ -चाटूखेड़ा
किसान चाहे कितनी ही मेहनत से मेहनत कर ले कड़ाके की सर्दी में गेहूं की फसल उजाले लेकिन जिस फसल को उप जाने के बाद वहां अपने परिवार व घर के लिए सपने देखता है उस सपने को कोरोना महामारी के चलते कहीं तरह के नुकसान आए दिन उठाने पड़ रहे हैं यहां तक कि प्रशासन ने खरीदी केंद्रों को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए गेहूं खरीदी शुरू की है तो ट्रैक्टरो की लंबी लाइनें भी लगती देखी गई है पहले खुजनेर के बखेड आम के पास किसानों के ट्रैक्टरों के लंबी कतारें देखी गई थी जहां प्रशासन ने वहां का जायजा शायद ही लिया हो
वहीं जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर चाटू खेड़ा स्थित खरीदी केंद्र में मंगलवार को अपने गेहूं को तुलता ना देख किसानों ने हंगामा कर दिया और प्रशासन से शीघ्र ही उनकी समस्याओं का समाधान करने की मांग भी की है किसानों का आरोप है कि चाटूखेडा सोसाइटी में हम किसानों को सात आठ दिन यह खडे है और और अभी तक गेहूं नहीं तुल पाए है।
आपको बता दें कि चाटू खेड़ा खरीदी केंद्र में खरीदी गई गेहूं फसल का अभी तक परिवहन नहीं किया गया है जिससे तोलकांटा भी एक ही चल रहा है।
इनका कहना
प्रशासन शिघ्रता से यह खरीदे गये गेहूँ का परिवहन करवाये। खरीदे गये माल का परिवहन न होने से समस्या उत्पन्न हुई। चाटू खेडा मे करिब 100-,125 ट्रेक्टरो की लाइन लगी है। ओर तोल कांटा भी एक ही चल रहा है। जिससे यह समस्या निर्मित हो रही है। उपार्जन का परिवहन भी एक समस्या है। इसमे संबधित अधिकारी शिघ्र परिवहन करवाये