*इंदौर:-बाबा*
स्कूली वाहनों के खिलाफ जारी आरटीओ के उडन दस्ते की कार्रवाई में शनिवार को एक ऐसी वेन पकड में आई जो स्कूल के मासूम बच्चों को गैस किट पर बैठाकर ढो रहा था। इसके अलावा दो नामी स्कूल की बसों को जब्त किया गया है जो बिना परमिट और फिटनेस के चल रही थी।
आरटीओ के उडन दस्ते ने शनिवार को धार रोड पर स्कूली वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। इस अभियान में एक ऐसी स्कूल की बेन एम पी 09 बीए -4600 पकडी गई जिस पर प्रेस लिखा हुआ था और बच्चों को जानवरो की तरह ठूस ठूसकर भरा गया था। बेन में स्थिति यह थी कि बच्चों को जो गैस की टंकी लगी थी उस पर बैठाया गया था। इसके अलावा बिना परमिट और बिना फिटनेस के चल रही आक्सफोर्ड इन्टरनेशनल ओर लोटस स्कूल की बस को भी जब्त किया है। इधर टेक्स चोरी कर इंदौर धार के बीच संचालित हो रही ऊॅ सांई राम ट्रेवल्स की बस एम पी 09- एफए-6615 को भी जब्त किया है।
Check Also
चंद सेंकड की जल्दबाजी कार चालक को पड़ी भारी, पुराने रिकॉर्ड मिलाकर भरना पड़ा 10 हजार का चालान
Spread the loveडीएनयु टाइम्स ( धर्मेंद्र सोनी, इंदौर ) चंद सेंकड की जल्दबाजी कार चालक …