डीएनयु टाईम्स (उज्जैन, राजेंद्र परिहार)
कोरोना से इस लड़ाई में शहर हो या ग्राम हर क्षेत्र का नागरिक अपने स्तर से समाज कार्य कर रहा है कोई दान राशि दे रहा है तो कोई राशन दान कर रहा है ऐसे में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला उज्जैन से जुड़े स्वयं सेवी संगठन भी हर तरह से समाज सेवा कार्य कर रहे है वही ग्रामीण क्षेत्र की ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियां राशन एकत्रीकरण दीवार लेखन के माध्यम से जन जागरूकता का कार्य कर रही है।
ऐसे में ग्राम आलमपुर उड़ान की समिति बजरंगपुर उड़ाना माँ शिप्रा ग्रामीण विकास समिति के प्रयास से सभी ग्राम वासियो ने निर्णय किया कि इस संकट के समय मे हमे भी देश के साथ खड़े रहना है और कुछ मदद भी करना चाहिए इसी विचार को लेकर ग्राम के दिलीप शर्मा ने प्रमुख ग्रामीणों को साथ मे लेकर ग्राम में घर घर जाकर सम्पर्क किया और राशन एकत्रीकरण के साथ साथ धन राशि का भी संग्रह किया और देखते ही देखते 1700 की आबादी वाले ग्राम में से प्रत्येक परिवार ने स्वेच्छाचा से सहयोग राशि दी जिसमे 25051 रुपये एकत्रित हुए और ग्रामवासीयो ने निर्णय किया कि इसे प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करवा दिया जाए जिसमे से 21000 रुपये राहत कोष में जमा करवा दिए और शेष राशि ग्राम में राशन सहयोग में ली गई।इस पुनीत कार्य मे ग्राम के सरपंच भारत, रामचन्द्र शर्मा,रामलाल जैन,भेरूलाल शर्मा,जय नारायण शर्मा,श्री राम बा,समस्त ग्राम वासियो का सहयोग रहा।