*ग्वालियर सम्भाग के गवर्नमेंट कॉलेजो में 100 से ज्यादा सहायक प्राध्यापक संकृमीत कई की मौत*
*श्योपुर के अग्रणी व आदर्श महाविद्यालय के प्रोफ़ेसर की स्थिति चिंताजनक 9 संकृमीत फिर भी प्रिंसिपल राठौर लगा रहे है ड्यूटी*
*संकृमीत सहायक प्राध्यापकों का रोका जा रहा है वेतन उच्चशिक्षा विभाग व प्रशासन मोन*
*ग्वालियर,श्योपुर:-*
कोरोना के कारण कॉलेज बंद हैं।
छात्र-छात्राएं ऑनलाइन के जरिए
पढ़ रहे हैं, लेकिन प्रोफेसरों को
कॉलेज जाना पड़ रहा है।जबकि उच्च शिक्षा विभाग ने 10 फीसदी स्टाफ को जाने की अनुमति दी है मगर इसके बाद भी प्रोफेसर व अन्य लोग संक्रमित हो रहे
हैं। अंचल के गवर्मेंट कॉलेजों की बात करें तो 116 (प्राध्यापक, लैब टेक्नीशियन, ग्रंथपाल)
कोरोना संक्रमित हो गए हैं, इनमें प्राध्यापकों की संख्या अधिक है।ग्वालियर शहर की बात करें तो एसएलपी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. आरएम अग्रवाल की कोरोना से मौत हो गई है, जबकि एमएलबी कॉलेज के प्राचार्य प्रो.केएस राठौर व वीरांगना झलकारी बाई कॉलेज के प्राचार्य प्रो. बीएल अहिरवार भी संक्रमित हैं और घर पर आइसोलेट हैं। साथी प्राध्यापकों के संक्रमित हो
जाने पर दूसरे प्राध्यापक कॉलेज जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। शहर के कॉलेजों के 50 से अधिक प्राध्यापकों को कोरोना ने अपनी गिरफ्त में ले रखा है।
*इनकी हो चुकी है मोत*
*श्योपुर:-* 8 से 9 प्राध्यापक संक्रमित है। जिनमे कई होम तो कई हॉस्पिटल में है भर्ती तो कई के परिजन गम्भीर icu में।
ग्वालियर:-4 प्राध्यापक की मौत 55 प्राध्यापक संक्रमित , क्रीड़ा अधिकारी ,1 ग्रँथपाल, 2 लेबटेक्नीसयन 2 अन्य कर्मचारी संकृमीत
गुना:-ग्रन्थपाल के के सक्सेना की मौत हो चुकी है, 8 प्राध्यापक संकृमीत है।
शिवपुरी:-प्रयोगशाला परिचायक इन्द्रराज धानुक व सहायक ग्रेड-3 पुरषोत्तम दवे की मौत ,3 प्राध्यापक 1 क्रीड़ा अधिकारी 1 प्रयोशाला तकनीशियन , सहायक ग्रेड 2 व 3 के 1-1कर्मचारि
साथी प्रोफेसर के संकृमीत होने के चलते डर के मारे नही कर पा रहे ड्यूटी लेकिन यँहा के प्रिंसिपल के जबरिया रवय्ये के चलते मोन धारण कर अपनी व्यथा भी बताने से डर रहे है नए प्रोफेसर और माननीय उच्च शिक्षा मंत्री हाथ पर हाथ धरे बेटे देख रहे है तमाशा एक और बीमारी से लाचार प्रोफेसर और दूसरी तरफ समय पर वेतन न मिलने पर परिवार के भरण पोषण के लिए खाक छानने को मजबूर है सहायक प्राध्यापक गण क्या ऐसी स्थिति में मंत्रीजी कोई हुक्म फरमान जारी करेंगे उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव यह तो देखना होगा कि इनके कानों पर ऐसी भयावह स्थिति में जूं भी रेंगती है या फिर नही