*इंदौर:-बाबा यादव* पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग,मप्र शासन के उप सचिव डॉ. वरदमूर्ति मिश्रा ने कहा की विद्यार्थी अपने जीवन में अनुशासन का पालन करें, सूर्य उदय से पूर्व नींद से जागे,भाषा पर नियंत्रण रखें और स्वयं की लेखनी सुंदर करे ।यह चारों आदतें विद्यार्थी को मेघावी बनाती हैं। डॉ. मिश्रा रविवार को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की 72वीं वर्षगांठ पर स्थानीय प्रीतमलाल दुआ सभागृह में स्वर्गीय नंदकुमार कस्तूरी की स्मृति में स्टेट प्रेस क्लब,मध्यप्रदेश द्वारा मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शंकर लालवानी, पूर्व विधायक गोपीकृष्ण नेमा, करियर काउंसलर अनुरोध जैन, उद्योगपति सुरेंद्र संघवी, इंदौर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष शशीन्द्र जलधारी, इंदौर प्रेस क्लब के महासचिव नवनीत शुक्ला एवं वूमंस प्रेस क्लब,मध्यप्रदेश की अध्यक्ष शीतल राय विशेष रुप से उपस्थित थी l इस अवसर पर कैरियर काउंसलर श्री जैन ने विद्यार्थियों को आज के दौर में उपलब्ध साधन व सुविधाओं का भरपूर उपयोग करते हुए उच्च शिक्षा प्राप्त करने का मार्गदर्शन दिया। स्टेट प्रेस क्लब, मध्य प्रदेश द्वारा 102 मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान करते हुए नगद राशि, गिफ्ट हैंपर, कापियां, प्रशस्ति पत्र एवं टॉफियां भेंट की गई।
प्रारंभ में कार्यक्रम के संयोजक इंदौर प्रेस क्लब के पूर्व कोषाध्यक्ष कमल कस्तूरी ने समारोह के संदर्भ में जानकारी दी। स्वागत उद्बोधन अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल ने दिया ।अतिथियों का स्वागत हेमंत शर्मा, हरीश कस्तूरी, अजय भट्ट ,विजय गुंजाल ,निलेश जैन ,आकाश चौकसे, योगेश राठौर , दिलीप माटा, और सोनाली यादव ने किया। कार्यक्रम का संचालन इंदौर प्रेस क्लब के पूर्व सचिव संजय लाहोटी ने किया अंत में आभार महासचिव विजय अडीचवाल ने व्यक्त किया समारोह में बड़ी संख्या में मीडिया कर्मी उपस्थित थेl
Home / मध्य प्रदेश / इंदौर / चार आदतें छात्रों को मेधावी बनाती हैं -डॉ. वरदामूर्ति मिश्रा ओ कोन सी क्लिक कर जरूर पड़े
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …