डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
इंदौर गाँधीनगर थाना पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए, चोरी की वारदात को अंजाम देने से पूर्व ही दो नाबालिगों सहित चार सदस्यीय गैंग को किया गिरफ्तार
03 सितम्बर 2018
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष खत्री ने बताया कि पुलिस थाना गांधी नगर ने वारदात को अंजाम देने से पहले ही एक चोरो की टोली को पकडने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर से, चार संदिग्धों को क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने की नीयत से घूमते हुए पकड़ा गया। पूछताछ पर इनके नाम 1. विजय पिता अनिल जगताप 25 साल निवासी 12 नेनोद मल्टी इन्दौर, 2. योगेश पिता ओमप्रकाश बोरसे 25 साल निवासी ई 315 नेनोद मल्टी इन्दौर तथा इनके 2 नाबालिक साथी है जो नैनोद मल्टी में ही रहते है। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक एयरगन, एक पेचकस, एक लोहे की टामी तथा एक चाबी की गुच्छा जप्त किया गया। पुलिस द्वारा चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे अन्य वारदातों आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गांधी नगर सुश्री नीता देअरवाल व उनकी टीम के सउनि, आर.एस. सिकरवार, सउनि. पी.एस. चौहान, प्रआर. भागवत, प्रआर. 2819 सुभाष, आर. 3519 इंदर तथा आर. कमलेश की सराहनीय भूमिका रही है।