*इंदौर:-बाबा*
महू की विश्वास नगर कॉलोनी के रहवासियों ने एक चोर को चोरी करते रंगे हाथों उस वक्त पकड़ लिया, जब वह चोर एक किराना दुकान में चोरी की नियत से घुसा था। किराना दुकान पर काम कर रहे एक कर्मचारी ने चोर को पकड़ लिया, तो चोर ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में घायल किराना दुकान का कर्मचारी की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। भीड़ में खड़े कुछ लोगों पर भी उस चोर ने चाकू से हमला कर दिया। हमले में दो-तीन लोग घायल हो गए। गुस्से में आए लोगों ने चोर की जमकर धुनाई कर दी। मौके पर पहुंचे पुलिस के एक जवान ने बीच-बचाव कर किसी तरह उस चोर को आक्रोशित लोगों से छुड़वाकर पुलिस चौकी पर लाकर बंद कर दिया। चौकी के अंदर वो घंटों बेहोश पड़ा रहा। कॉलोनी के लोग इकट्ठा होकर चौकी पर पहुंच गए। कॉलोनी में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। मौके पर पुलिस की 100 डायल पहुंच गई और आरोपी को थाने ले गई। आक्रोशित भीड़ की पिटाई से चोर काफी घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। चोर द्वारा जिन लोगों पर चाकुओं से हमला किया गया था, उन्हें भी पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है।