डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
इंदौर 20 दिसम्बर,2019
राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र भोपाल द्वारा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजना के विद्यार्थियों के लिये ऑनलाईन आवेदन प्राप्त किये जाने, छात्रवृत्ति स्वीकृति और वितरण के लिये म.प्र.छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 प्रारंभ किया जा चुका है। इस पोर्टल पर आवेदनों के निराकरण की समय-सीमा तय कर दी गई है।
आदिवासी विकास विभाग की सहायक आयुक्त इंदौर ने बताया कि इस पोर्टल में 15 जनवरी तक संबंधित संस्थाओं को पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति के आवेदन आवश्यक अभिलेखों सहित अग्रेषित करना होगा। निर्देश दिये गये है कि संस्थाओं द्वारा प्राप्त आवेदनों को 15 फरवरी 2020 तक नियमानुसार एवं पात्रतानुसार परीक्षण उपरांत आवश्यक अभिलेखों सहित कार्यालय को अग्रेषित किये जाये। स्वीकृतकर्ता अधिकारी द्वारा 15 मार्च 2020 तक परीक्षण उपरांत नियमानुसार एवं पात्रतानुसार स्वीकृति की कार्यवाही पूर्ण किये जाये। विभागीय जिला अधिकारियों द्वारा 15 अप्रैल 2020 तक नियमानुसार पात्र आवेदकों को शत प्रतिशत भुगतान किया जाये।
इस संबंध में जिले के सभी शासकीय व अशासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देश दिये गये हैं कि वर्ष 2019-20 में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजना के ऑनलाईन प्राप्त आवेदनों पर समय सीमा में कार्यवाही संपादित करना सुनिश्चित करें ताकि पात्रता रखने वाले विद्यार्थी वंचित न रहें।