*महू जिला इंदौर (म.प्र. )विषय :- बाबा यादव*
महाविद्यालय महू शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा का एक मात्र शासकीय संस्थान है अधिकांशतयहां ग्रामीण क्षेत्र के गरीब व सामान्य आमदनी प्राप्त परिवार के छात्र विद्या
अर्जन के लिए आते है जिनके लिए यहां की उच्च शिक्षा उनके भविष्य की नीव होती है ऐसे छात्रहित के कुछ विषय आपके
समक्ष प्रस्तुत है :-(1.) कॉलेज द्वारा निम्न सुविधा जो दी गई है उन्हें व्यवस्थित रूप से चालू करे :
() छात्रावास चालू करना है बिल्डिग बनी हुई है पर छात्रावास चालू नहीं है। (0) कॉलेज में जिम की सामग्री उपलब्ध है परंतु राम अवेलेबल नहीं है। (i) कॉलेज बस जारी है पर आज तक ग्रामीण छात्रों को इसका लाभ नहीं मिला।
(V) कॉलेज पुस्तकालय से बुक्स जल्दी जारी नहीं होती है कभी कभी तो पेपर बाद देते हैं और ओबीसी और जनरल वाले
छात्रों को भी बुक्म मिलनी चाहिए ।(2.) बाहरी तत्व कॉलेज में प्रवेश नहीं होने चाहिए बारबार ज्ञापन देने पर भी बाहरी तन्य कॉलेज में प्रवेश करते हैं।
जिससे कॉलेज के स्टूडेंट्स पर गलत प्रभाव पड़ता है । सभी स्टूडेंट के आइडेंटी कार्ड होने चाहिए जिससे बाहरी तत्व को
आसानी से पकड़ सकते हैं। स्टूडेंट की महत्वपूर्ण मांग है क्योकि पूर्व में कई घटनाक्रम छात्र अहित में हो चुके है।
(3) महाविद्यालय स्तर पर नियमित एटीकेटी विद्यार्थियों से जनभागीदारी ली जाती है जिसमें बंद किया जाए ।
(4) प्रोफेसर टाइम पर नहीं आते हैं मॉनिटरिंग की जांच रेगुलर महीने में एक बार हो जानी चाहिए । (5) सभी क्लास रूम में साफ सफाई नियमित रूप से होनी चाहिए वेंचर्स पर धूल मिट्टी होती है यहां तक की क्लासेस
में मकड़ी के जाले भी लगे हुए हैं और सभी कक्षाओं में डस्टबिन होने चाहिए !उक्त पांच विषयों पर जानकारी आपके संज्ञान में विस्तृत रूप से दे दी गई है आपसे अनुरोध है की। मांग पर सात दिवस के भीतर जवाब प्रेषित करें आशा है जवाब सकारात्मक होगा जवाब ना मिलने की स्थिति में।
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई द्वारा विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा हमारी मांगों का उचित जवाब ना
मिलने पर जो धरना दिया जाएगा उसका जिम्मेदार कॉलेज प्रशासन होगा ।
Home / मध्य प्रदेश / इंदौर / छात्रहीत में 5 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रचार्य भेरुलाल पाटीदार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हंगामा
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …