*जबलपुर में आयोजित पुलिस प्राइड अवार्ड में इंदौर पुलिस की शिरकत*
*प्रदेश के सभी अधिकारियों ने की इंदौर पुलिस की सराहना*
*इंदौर:-बाबा यादव*
25 अगस्त की रात जबलपुर में आयोजित पुलिस प्राइड अवार्ड में प्रदेश भर से पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियो को सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए चिन्हित किया गया, जहा रंगारंग प्रस्तुति के बाद उन्हें पुरुस्कृत किया गया, इसी घड़ी में इंदौर के थाना हीरा नगर में पदस्थ उप निरीक्षक जगदीश मालविय को विशेष इन्वेस्टीगेशन अवार्ड से नवाजा गया साथ ही इंदौर asp कार्यालय की महिला प्रधान आरक्षक सुनीता शर्मा को भी उनके उत्तम कार्य के लिए पुरुस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश पुलिस के adgp शेलेन्द्र सिंह रहे, विशेष अतिथि के रूप में वित्त मंत्री तरुण भनोत, मंत्री लखन घनघोरिया, जबलपुर कलेक्टर, IG, DIG एवं महापौर उपस्थित रहे।