डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विनीत गुप्ता द्वारा आज रेलवे आरक्षण कार्यालय तथा रेलवे छात्रावास का औचक निरीक्षण किया गया यह जानकारी देते हुए मंडल प्रवक्ता ने बताया है रेलवे छात्रावास जिसमें की भारतीय रेलवे के तृतीय श्रेणी और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के बच्चों के लिए पढ़ाई के दौरान छात्रावास सुविधा प्रदान की जाती है .
श्री गुप्ता ने निरीक्षण के दौरान सभी कमरों का तथा बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं का निरीक्षण किया तथा इसके बाद रेलवे आरक्षण कार्यालय का भी निरीक्षण किया जिसमें यात्रियों द्वारा रेलवे से आरक्षण का ब्यौरा मांगा और किसी गाड़ी के निरस्त होने पर यात्रियों द्वारा रिफंड के लिए कोई परेशानी तो नहीं होती है इसके बारे में भी जानकारी प्राप्त की इसके साथ इंदौर स्टेशन से रवाना होने वाले यात्री गाड़ियों में उचित सफाई व्यवस्था को बनाए रखने के लिए और अपर क्लास में मिलने वाले बेड रोल की स्वच्छता के बारे में भी क्षेत्रीय अधिकारी से चर्चा की तथा डॉक्टर अंबेडकर नगर से मां वैष्णो देवी कटरा के लिए चलने वाली मालवा एक्सप्रेस की सफाई व्यवस्था के लिए समय-समय पर औचक निरीक्षण करने की बात भी कही जिससे यात्रियों को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा ना हो