Breaking News
Home / मध्य प्रदेश / इंदौर / *जल्द ही प्रारंभ होगा इंदौर में LIG से नौलखा तक एलीवेटेड कॉरिडोर का निर्माण, जनता को मिलेगी ट्रेफिक जाम से मुक्ति:-मंत्री सज्जनसिंह वर्मा*

*जल्द ही प्रारंभ होगा इंदौर में LIG से नौलखा तक एलीवेटेड कॉरिडोर का निर्माण, जनता को मिलेगी ट्रेफिक जाम से मुक्ति:-मंत्री सज्जनसिंह वर्मा*

Spread the love

*जल्द ही प्रारंभ होगा इंदौर में LIG से नौलखा तक एलीवेटेड कॉरिडोर का निर्माण, जनता को मिलेगी ट्रेफिक जाम से मुक्ति:-मंत्री सज्जनसिंह वर्मा*

*इंदौर:-बाबा यादव-9926010420*

मध्यप्रदेश शासन के लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री श्री सज्जन सिंह जी वर्मा ने आज इंदौर प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता की, उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रारंभ होगा इंदौर में LIG से नौलखा तक एलीवेटेड कॉरिडोर का निर्माण, जनता को मिलेगी ट्रेफिक जाम से मुक्ति।
इंदौर में जल्द ही LIG से नौलखा तक एलीवेटेड कॉरिडोर का निर्माण प्रारंभ होगा, लोक निर्माण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा ने LIG से नौलखा तक बनने वाले इस कॉरिडोर के बारे में कहा कि यह प्रोजेक्ट इंदौर वासियों की एक लंबित मांग है और मेरा भी यह ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसका निर्माण कार्य जल्दी प्रारंभ हो इसके लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा 2 दिसम्बर को ऑनलाइन निविदा बुलाई गई है और फरवरी से काम प्रारंभ करने का प्रयास है।
272 करोड़ की लागत से बनने वाले इस कॉरिडोर में तीन अतिरिक्त भुजाएँ होंगी, पहली गिटार चौराहे से साकेत नगर की और, दूसरी गीता भवन चौराहे से ढक्कन वाला कुआँ और मधुमिलन की और तथा तीसरी भुजा शिवाजी वाटिका से कृषि महाविद्यालय पिप्ल्याहाना की और निकलेगी। इस कॉरिडोर के निर्माण के बाद प्रदेश की व्यावसायिक नगरी इंदौर की जनता के AB रोड पर यातायात सुलभ हो जाएगा, अभी 6 किलोमीटर की दुरी तय करने में 30 मिनट लगते है यह कॉरिडोर बनने के निर्बाध रूप से ट्रेफिक चलेगा तथा ईधन की भी बचत होगी।
आज प्रेस कांफ्रेंस के दौरान श्री वर्मा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्र सरकार पर भी जमकर बरसे उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राज्य की योजनाओं का पैसा रोक कर विकास को प्रभावित कर रही है, वो तो मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मैनेजमेंट गुरु है और उनके कुशल प्रबंधन के कारण मध्यप्रदेश विकास कर रहा है|  उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था की सबसे बुरी स्थिति आज जो है उसके लिए मोदी को महान अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह जी की पाठशाला में 7 दिन ट्रेनिंग लेनी चाहिए, यदि वो ऐसा करेंगे तो अर्थव्यवस्था पटरी पर आने लगेगी, नोट बंदी एक बेहद अपरिपक्व निर्णय था जिसे देश आज भी भुगत रहा है|
इंदौर, इक्छापुर रोड़ के मामले में शिवराज सिंह चौहान झूठ बोल रहें है, उनका बयान सिर्फ झूठ का पुलिंदा है, राज्य सरकार जुलाई में ही केंद्र के सड़क परिवहन मंत्रालय को दे चुकी है अपनी सहमती। मध्यप्रदेश के लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा ने आज शिवराज सिंह चौहान के इंदौर इक्छापुर मार्ग के सम्बन्ध में दिए गए बयान को सरासर झूठ बताया उन्होंने कहा कि इंदौर इक्छापुर नेशनल हाईवे के हस्तांतरण के लिए केन्द्रीय भू-तल परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को 24 जुलाई को पत्र के माध्यम से राज्य सरकार की सहमति दी जा चुकी है, उसके बाद भी केंद्र की और से मार्ग को लेकर कोई गतिविधि नहीं चल रही है । इंदौर इक्छापुर मार्ग दिनांक 3.4.2018 एवं 3.1.2017 को क्रमशः राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 347-BG & 753L घोषित किया गया है। उक्त मार्ग का इन्ट्रस्टमेंट भू-तल परिवहन मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा अभी तक नहीं किया गया, जिसके लिए भारत सरकार से लगातार पत्राचार भी किया जा रहा है।  इन्ट्रस्टमेंट ना किए जाने के कारण राज्य शासन (एमपीआरडीसी) को उक्त मार्ग का संधारण करना पड़ रहा है।
आम जनता की परेशानी तथा दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए राज्य शासन अपने स्तर पर ही मार्ग का संधारण का कार्य लगातार कर रहा है, अब तक कुल 201 कि.मी. में से 161 कि.मी. में नवीनीकरण का कार्य करवाया जा चुका है तथा शेष कि.मी. में कार्य प्रगति पर है । उक्त मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग होने के पश्चात् मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम द्वारा आज दिनांक तक 32.03 करोड़ की राशी खर्च कर चुका है तथा 14.25 करोड़ रूपए की राशी शेष मरम्मत कार्य में खर्च किया जाना प्रस्तावित है ।
शिवराज सिंह का बयान जिसमें उन्होंने कहा की राज्य सरकार उक्त सड़क को केंद्र को हस्तांतरण नहीं कर रही है, यह सरासर झूठ और मनगणंत है ।

About DNU TIMES

Check Also

खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*

Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *