डीएनयु टाईम्स (बाबा यादव, इंदौर)
ज्ञात हो कि विगत 1.5 वर्ष से चयनित सहायक प्राध्यापक नियुक्ति के इंतजार में बैठे हैं वही हाल ही में उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी जी तथा कमलनाथ सरकार के सुशासन में प्रथम बार ऑनलाइन चॉइस फिलिंग के द्वारा नियुक्ति प्रदान की पहल की गई इस संबंध में 17 तारीख को चॉइस फिलिंग की अंतिम तारीख थी तथा नियुक्ति का रास्ता देख रहे सहायक प्राध्यापक शीघ्र नियुक्ति प्रदान करने का आवेदन लेकर पटवारी जी से उनके निवास स्थान पर मिलने गए लेकिन पटवारी जी भोपाल में होने के कारण नहीं मिल सके इसके बाद समस्त चयनित सहायक प्राध्यापक उनका इंतजार उनके निवास स्थान पर शाम के 4:00 बजे तक किए तथा पटवारी जी ने सहायक प्राध्यापकों के एक प्रतिनिधि दल को भोपाल में मिलने के लिए तथा आवेदन लेने के लिए बुलाया सहायक अध्यापकों के भोपाल प्रतिनिधिमंडल से लगभग 5 सदस्य पटवारी जी से मिले तथा उन से निवेदन किया कि जल्द ही कॉलेज में हमें नियुक्त करें हम बहुत परेशान एवं असहाय महसूस कर रहे हैं
वीडियो देखने के लिये यहाँ क्लिक करें
पटवारी जी ने उन्हें आश्वस्त किया कि आप सभी बहुत जल्द ही कॉलेज में नियुक्त होंगे। पटवारी जी के इस ठोस आश्वासन के बाद इंदौर के सभी चयनित सहायक प्राध्यापक अपने घर को लौट गए इंदौर से लगभग 100 सहायक अध्यापक शामिल हुए।