Breaking News
Home / मध्य प्रदेश / इंदौर / जागरूक इंदौर पोर्टल से कतरा रहे है स्कूल,आरटीओ भी बेपरवाह

जागरूक इंदौर पोर्टल से कतरा रहे है स्कूल,आरटीओ भी बेपरवाह

Spread the love

*इंदौर:-बाबा यादव*
जिला प्रशासन ने शहर के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में कार्याे,व्यवस्थाओं को लेकर जागरूक इंदौर पोर्टल लांच किया है और सभी शिक्षण संस्थाओं से आग्रह किया है कि वे अपनी जानकारी इस पोर्टल पर डाले ताकि सभी कार्याे और समय समय पर उठने वाले सवालों पर पारदर्शिता बनी रहे। प्रशासन द्वारा शुरू किए गए इस नि:शुल्क पोर्टल पर अभी जानकारी देने से बच रहे है।
प्रशासन ने जागरूक इंदौर पोर्टल पर सभी शैक्षणिक संस्थाओं को जोडने का अभियान चलाया है । प्रशासन के इस अभियान को जो सफलता मिलना थी वह नहीं मिल रही है। कुछ संस्थाओं ने अपने स्कूल की जानकारी पोर्टल पर डाल दी है मगर अधिकांश विद्याालय इससे कतरा रहे है। इस पोर्टल के लिए आरटीओं की भी महत्वपूर्ण भूमिका है मगर वह भी प्रशासन को सहयोग नहीं कर रहे है। स्कूलों को इस पोर्टल से जोडने के लिए अन्डर टेंकिग यानि शपथपत्र देना होगा।
पोर्टल पर क्या जानकारी देना होगी जागरूक इंदौर पोर्टल पर शैक्षणिक संस्थाओं को शिक्षा विभाग से संबंधित सभी गतिविधियां, जिसमें फीस कोर्स और अन्य जानकारी,स्कूलों में उपलब्ध वाहनों की जानकारी, वाहनों पर जीपीएस सिस्टम को लगाया है या नहीं । स्कूली वाहनों में सीसीटीवी कैमरे लगाने पर स्कल वाहन चलाने वाले ड्रायवर और कंटेक्ट्रर का पुलिस वेरीफिकेशन कराने पर  जोर दिया है ताकि सभी मूवमेंट की जानकारी प्रशासन सहित आम जनता को मिल सकें।
विभागों को समन्वय बनाने को कहा है। जागरूक इंदौर पोर्टल एक उपयोगी है जिसे लेकर जो स्कूल संचालकों की आंशका थी उसे दूर कर दिया गया हेै इस योजना को अमल में लाने के लए शिक्षा विभाग और आरटीआें को समन्वय बनाने के निर्देश दिए है। निजी संस्थाओं को आंशका थी कि उनकी जानकारी सार्वजनिक हो जाएगी जिसे  लेकर चर्चा जारी है।
*निधि निवेदिता, अपर कलेक्टर इंदौर।*

About DNU TIMES

Check Also

चंद सेंकड की जल्दबाजी कार चालक को पड़ी भारी, पुराने रिकॉर्ड मिलाकर भरना पड़ा 10 हजार का चालान

Spread the loveडीएनयु टाइम्स ( धर्मेंद्र सोनी, इंदौर ) चंद सेंकड की जल्दबाजी कार चालक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *