Breaking News
Home / मध्य प्रदेश / महू / जामघाट में कार खाई में गिरी, एक मौत, दो घायल

जामघाट में कार खाई में गिरी, एक मौत, दो घायल

Spread the love

इंदौर:-बाबा यादव—महू से 30 किलोमीटर दूर स्थित पर्यटन स्थल पर गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। इसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। ये हादसा महू-मंडलेश्वर मार्ग पर सुबह करीब 8 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि मृतक रीवा का निवासी हिमांशु पांडे है। घायल होने वाले उपेंद्र गौरी और शशांक अग्रवाल हैं। ये तीनों जामघाट पर्यटन स्थल से गुजर रहे थे, तभी उनकी कार 1000 फीट गहरी खाई में गिर गई।
कार गिरने की सूचना मौके से गुजर रहे लोगों ने बडगोंदा पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची और खाई की गहराई को देखते हुए मृतक को निकालने के लिए आर्मी और आपदा प्रबंधन से संपर्क किया। सूचना के बाद सभी टीमें मौके पर पहुंची और नीचे उतरकर ग्रामीणों की मदद से तीनों युवकों को ऊपर लाया गया। हिमांशु ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि दो की सांसें चल रही थीं। पुलिस ने तत्काल दाेनों को महू के शासकीय अस्पताल भिजवाया। महू के डॉ प्रवीण मिश्रा ने बताया दो घायलों को इलाज के लिए लाया गया था, जिनका प्राथमिक उपचार कर उन्हें इंदौर भिजवाया गया है।
*जांच में जुटी पुलिस*
महू से 30 किलोमीटर दूर जामघाट पर जामगेट एक पिकनिक स्पॉट है, जहाँ बारिश के दौरान नजारा देखने लायक होता है। यही वजह है कि युवा यहां खींचे चले आते है। यहाँ 5 किलोमीटर का क्षेत्र ऐसा है, जहां करीब एक हजार फ़ीट गहरी खाई है। इस पर्यटन स्थल को विकसित करने के मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग और क्षेत्रीय ग्रामीणों ने कई प्रयास किए, लेकिन खरगोन फारेस्ट विभाग के अड़ंगे के चलते क्षेत्र का विकास नहीं हो सका! जानकारी के मुताबिक मुख्य पर्यटन स्थल पर कई बार रैलिंग लगाने के प्रयास भी किए गए, लेकिन फारेस्ट विभाग इसे खरगोन क्षेत्र अपना बताकर रैलिंग नही लगने देता है। गुरुवार को हुए हादसे के बाद एक बार फिर सवाल उठ रहे है कि गहरी खाई को रैलिंग बनाकर सुरक्षित किया जा सकता है। इसके लिए सरकार को प्रयास करने होंगे, अन्यथा ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति होती रहेगी।

About DNU TIMES

Check Also

अनुसूचित जाति मोर्चा नगर महू नियुक्ति

Spread the love*महू:-रवि धीमान* राष्ट्रीय महासचिव एवं महू   विधायक कैलाश जी विजयवर्गी भाजपा भारतीय जनता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *