डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
कुख्यात जिला बदर बदमाश थाना अन्नपूर्णा द्वारा पकड़ा गया
थाना अन्नपूर्णा क्षेत्र का जिला बदर अपराधी नीरज उर्फ राधे पिता विजय सिरिसिया उम्र 20साल निवासी बाबू घनश्यामदास नगर का घनश्यामदस नगर में दरगाह के पास कोई अपराध करने की नीयत से घूम रहा है । उक्त सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी सतीश द्विवेदी द्वारा टीम गठित कर उपनिरीक्षक तोसिफ अली प्रधान मंगल सिंह आरक्षक जोगेश् आरक्षक सुनील को रवाना किया गया जिनके द्वारा घेराव कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया व अपराध क्रमांक 384/19 धारा 14 रासुका अधिनियम दर्ज कर जेल भेज दिया गया है ।उक्त आरोपी का मई 2019 में डीएम महोदय इंदौर द्वारा जिला बदर किया गया था उल्लेखनीय है कि आरोपी के ऊपर इंदौर शहर के विभिन्न थाने में लूट, चोरी, चाकूबाजी, मारपीट, अवैध हथियार के कई अपराध पंजीबद्ध है।