डीएनयु टाईम्स ,इंदौर
दिनांक 13 दिसंबर 2019
इंदौर को अवैध शराब से मुक्त कराने की मुहिम में जिला आबकारी ने लगातार दुसरी कार्यवाही करते हुए देशी शराब के 400 से अधिक क्वाटर जप्त कर मोहन परमार को गिरफ्तार किया.
इंदौर कलेक्टर श्री लोकेश जाटव के आदेश एवं सहायक आयुक्त आबकारी श्री राजनारायण सोनी द्वारा जिला इंदौर को “ग्रीन सर्कल-क्लीन सर्कल” बनाये जाने हेतु दिये निर्देशानुसार इंदौर जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन, विक्रय,एवं चौर्यनयन के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत आज दिनांक 13/12/2019 को कंट्रोलर संतोष सिंह कुशवाहा एवं एडीओ वीके वर्मा के मार्गदर्शन में आबकारी वृत्त आंतरिक-2 प्रभारी मीरा सिंह, उपनिरीक्षक की टीम द्वारा अवैध मदिरा विक्रय और संग्रह के विरुद्ध बडी कार्रवाई की गई।
आज मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर काकडिया बोरडिया निवासी मोहन परमार पिता छितर के घर मेंं छापेमारी कर तलाशी लेते हुए 420 पाव देशी प्लेन-लाल मशाला शराब जब्त की गई, जिससे संग्रहण और बिक्री के दस्तावेज नहीं मिलने पर आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम 1915 की 34(1) क , धारा 34(2) का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक राजेश तिवारी, अमर सिंह बघेल सुनील मालवीय और आरक्षक सतीश कोपरगांवकर के सहयोग से आबकारी वृत्त आंतरिक-2 प्रभारी उपनिरीक्षक मीरा सिंह के नेतृत्व में मुख्य आरक्षक बद्री सिंह जामरा, आरक्षक उस्मान बेग ने दबिश देेेकर कार्यवाही को अंजाम दिया.