डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
इंदौर जिला आबकारी विभाग में राजसात वाहनों की निलामी संपन्न .
कलेक्टर इंदौर श्री लोकेश जाटव के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त आबकारी राजनारायण सोनी की अध्यक्षता में गठित सामिति द्वारा इन्दौर जिले में म.प्र.आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क,(2) के अंतर्गत जब्तशुदा एवं सक्षम न्यायालय द्वारा राजसात किये गये 63 वाहनों की नीलामी हेतु सील बंद निविदाएं दिनांक 27/12/2019 को कार्यालय सहायक आयुक्त आबकारी जिला इंदौर पर आमंत्रित की गईं
उपरोक्त 63 वाहनों की आफसेट प्राईज रूपये 749500/- थी, दिनांक 27/12/2019 को 48 वाहनों हेतु कुल टेंडर 144 टेंडर प्राप्त हुये जिनकी कुल आफसेट प्राईज रूपये 587600/- के विरूद्ध राशि रूपये 832105/- के उच्चतम आफर प्राप्त हुये जो निर्धारित आफसेट प्राईज से 41.61%अधिक है ..